Video: चोरी से बाथरुम में बनाया महिला का न्यूड वीडियो, नहा रही युवती चिल्लाई, लोगों ने आरोपी को खंभे से बांधकर पीटा
ADVERTISEMENT
Shocking Video: चोरी से महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को खंभे से बांधा गया और स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा।
Shocking Video: चोरी से महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को खंभे से बांधा गया और स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा।
हुबली से सगय राज की रिपोर्ट
Hubli Shocking Video: हुबली जिले के लोहिया नगर इलाके में डॉ. गोकुल रोड के पास नहा रही एक महिला का वीडियो बना लिया गया। ये वीडियो इलाके के ही एक युवक ने बनाया। आस पास के लोगों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था आरोपी युवक को पब्लिक ने खंभे से बांध दिया।
नहा रही एक महिला का वीडियो बनाया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लोगों ने खंभे से बंधे युवक को लात घूंसों और जूतों से जमकर पीटा। घटना गोकुल रोड के पास गणेश पीट की है। यहां रहने वाला लाड साब लोहिया नगर की एक बिल्डिंग में बार टेंडर का काम करता है। आरोप है कि लाड ने अपना मोबाइल फोन पड़ोस के घर के बाथरूम की खिड़की में रख दिया और नहाती हुई एक महिला का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा।
युवक को लात घूंसों और जूतों से जमकर पीटा
ADVERTISEMENT
महिला को शक हुआ तो उसने शोर मचाया और लोगों ने युवक को पकड़ लिया। युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और जनता ने उसकी पिटाई की। इसके बाद आरोपी को पुराने हुबली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।
ADVERTISEMENT