Video: गुरुग्राम में कानून से बेख़ौफ़ स्टंटबाज, एसीपी क्राइम को ही कर डाली अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलने की कोशिश, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Gurugram Video: इस हादसे में एसीपी क्राइम गंभीर रूप से घायाल हुए थे, तेज़ रफतार गाड़ी एसीपी क्राइम और उनके साथ खड़े इंस्पेक्टर पर चढ़ाने की कोशिश की।
Gurugram Video: इस हादसे में एसीपी क्राइम गंभीर रूप से घायाल हुए थे, तेज़ रफतार गाड़ी एसीपी क्राइम और उनके साथ खड़े इंस्पेक्टर पर चढ़ाने की कोशिश की।
Gurugram Video: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एसीपी क्राइम को स्टंटबाजी के तहत गढ़ी हरसरू इलाके में एक युवक को डिटेन करना महंगा पड़ गया। वारदात बीती 16 जनवरी की देर रात गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू इलाके की है। जहाँ एसीपी क्राइम और क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर किसी रेड पर निकले थे।
एसीपी क्राइम और क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर किसी रेड पर निकले
तभी एसीपी क्राइम के सामने स्टंटबाजी की घटनाओं से आतंक मचाने वाली स्कॉर्पियो और आरोपी युवक पर पड़ी। एसीपी ने तुरंत अपने काफिले को रोक उस युवक को डिटेन पर गाड़ी को कब्ज़े में ले लिया। घटना की जानकारी आरोपी के पिता को दी। जानकारी के अनुसार आरोपी के पिता मौके पर आए और 2 /4 थप्पड़ बेटे को रसीद कर दिए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तेज़ रफतार गाड़ी एसीपी क्राइम और उनके साथ खड़े इंस्पेक्टर पर चढ़ाने की कोशिश
बस इसी बात से भन्नाए आरोपी युवक ने तैश में आ स्कॉर्पियो को स्टार्ट किया और तेज़ रफतार गाड़ी एसीपी क्राइम और उनके साथ खड़े इंस्पेक्टर पर चढ़ाने की कोशिश की। जान से मारने की नीयत से लगभग कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। एसीपी क्राइम की मानें तो आरोपी युवक के खिलाफ सेक्टर 10 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तरी के प्रयास किये जा रहे है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT