Video: साढ़े तीन मिनट में तिजोरी तोड़कर उड़ाए 6 लाख, दो नौकरों ने मालिक को लूट लिया, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
ADVERTISEMENT
Shocking Video: दोनों नौकर चोरी करने घुसे और पेचकस प्लास से तिजोरी को तोड़ा। दोनों चोरों ने करीब साढे़ तीन मिनट में तिजोरी तोड़ी और तिजोरी में रखे 6 लाख रुपए कैश लेकर फररा हो गए।
Shocking Video: दोनों नौकर चोरी करने घुसे और पेचकस प्लास से तिजोरी को तोड़ा। दोनों चोरों ने करीब साढे़ तीन मिनट में तिजोरी तोड़ी और तिजोरी में रखे 6 लाख रुपए कैश लेकर फररा हो गए।
सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट
Haryana Sonipat Shocking: हरियाणा के सोनीपत सब्जी मंडी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो दुकानों के नौकरों ने अपने मालिक शॉप से 6 लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है और सोनीपत पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मालिक शॉप से 6 लाख रुपए की चोरी
दुकान पर काम करने वाले नौकरों ने दफ्तर में रखी तिजोरी को तोड़ा। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों नौकर चोरी करने घुसे और पेचकस प्लास से तिजोरी को तोड़ा। दोनों चोरों ने करीब साढे़ तीन मिनट में तिजोरी तोड़ी और तिजोरी में रखे 6 लाख रुपए कैश लेकर फररा हो गए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साढे़ तीन मिनट में तिजोरी तोड़ चोरी
जानकारी के मुताबिक सोनीपत सब्जी मंडी में दो दुकाने हैं, जिनके मालिक ललित खत्री मंडी के प्रधान और उनके साथी हैं। उन्होंने बिहार के रहने वाले दो युवकों को अपने यहां नौकरी पर रखा था, लेकिन चोरों ने चूना लगा दिया और फिर फरार हो गए। शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस में दी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT