हार्दिक पांड्या के भाई के पीछे पड़ी मुंबई पुलिस, करोड़ों का कनेक्शन
ADVERTISEMENT
ये मामला है पांड्या ब्रदर्स का, यानी कि क्रिकेट के धुरंधर हार्दिक क्रुनाल और उनके सौतेले भाई वैभव जो की एक बिजनेसमैन है.
ये मामला है पांड्या ब्रदर्स का, यानी कि क्रिकेट के धुरंधर हार्दिक क्रुनाल और उनके सौतेले भाई वैभव जो की एक बिजनेसमैन है.
भाइयों के लिए राजा की गद्दी खुद के लिए वनवास, त्रेता युग में श्री रामचंद्र जी ने भाइयों के लिए सब कुछ त्याग दिया था. लेकिन ये कलयुग है जब यहां पति-पत्नी का नहीं,भाई भाई का नहीं. रिश्तो के खून करने की कई कहानीयों से हमारा रोज ही सामना होता है. लेकिन जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वह कोई मामूली कहानी नहीं है बल्कि एक हाई प्रोफाइल मामला है ये कहानी है पांड्या ब्रदर्स की, यानी कि क्रिकेट के धुरंधर हार्दिक क्रुनाल और उनके सौतेले भाई वैभव जो की एक बिजनेसमैन है. ये बिजनेस इन तीनों भाइयों ने ही करीब 3 साल पहले शुरू किया था, आगे की कहानी इस वीडियो में.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT