राम के कदमों में हनुमान की मौत; भिवानी में रामलीला करते आया हार्ट अटैक, लोग एक्टिंग में डूबा समझ तालियां बजाते रहे : VIDEO

ADVERTISEMENT

Bhiwani Hanuman actor died : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन भिवानी में रामलीला हो रही थी. रिटायर्ड जेई हरीश कुमार हनुमान के किरदार में थे. भजन गाते हुए राम के चरणों में लेट गए. उन्हें अटैक आ गया. लोग भक्ति समझ रहे थे.

social share
google news

Bhiwani Ramlila Hanuman Death : रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स की एक्टिंग करते हुए ही अटैक आ गया. ये अटैक उस समय आया जब वो राम के पांव में लेटकर उनका अभिनंदन कर रहे थे. वो देर तक लेटे रहे. लोग इसे राम की भक्ति में डूबा समझकर तालियां बजा रहे थे. जय-जयकार कर रहे थे. और वो हनुमान के किरदार में जिंदगी की अंतिम सांसें गिन रहे थे. राम अपने हाथों से उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे थे. पर वो उठ नहीं पा रहे थे. फिर भी लोगों को यही लगता रहा कि वो लीला में डुबे हैं. और आखिरकर हनुमान का किरदार निभा रहे उस शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है.  ये सबकुछ देखकर आपका दिल पसीज जाएगा. आंखें नम हो जाएंगी. 

Bhiwani News : हनुमान जी एक्टिंग के दौरान कदमों में लेटे लोग तालियां बजाते रहे वो अंतिम सांसें गिनते रहे

लोग कहते रहे वाह क्या एक्टिंग है

Bhiwani Viral Video : ये मामला हरियाणा के भिवानी का है. जहां रामलीला मंचन के दौरान राम की भक्ति में डुबे हनुमान एक्टिंग करते हुए राम के पांव में लेट जाते हैं. इसे देख लोग तालियां बजाने लगाते हैं. वो काफी देर तक पांव में लेटे रहते हैं. राम का किरदार निभा रहे शख्स को थोड़ा शक होता है. लेकिन आसपास के लोग ये कहने लगते हैं कि वाह क्या एक्टिंग है. ये हनुमान तो पूरी तरह से राम की भक्ति में डूब चुके हैं. लेकिन उन्हें क्या पता था कि भक्ति के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था. 

Bhiwani News : हनुमान जी एक्टिंग के दौरान कदमों में लेटे लोग तालियां बजाते रहे वो अंतिम सांसें गिनते रहे

रिटायर्ड जेई हरीश कुमार हनुमान के किरदार में थे 

Hanuman ji Death Ramlila : रिपोर्ट के अनुसार, भिवानी के जैन चौक एऱिया में रामलीला का मंचन हो रहा था. ये अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में रामलीला हो रही थी. इसमें रिटायर्ड जेई हरीश कुमार हनुमान के किरदार में थे. प्रभु राम के भजन पर हनुमान हरीश कुमार एक्टिंग कर रहे थे. भजन के आखिरी में सियाराम कहते हुए वो राम के पांव में लेट जाते हैं. भजन आखिरी पड़ाव पर था. और इधर राम कहते हैं उठो हनुमान जी. हनुमान जी उठिए. लेकिन उन्हें तो अटैक आया था. ये देखते हुए मंच का संचालन करते हुए शख्स भी कहते हैं कि कितने ममतामयी हनुमान जी है जो भगवान राम के चरणों में आ गए हैं. लेकिन काफी देर बाद भी जब वो नहीं उठे तब लोगों को शक हुआ कि उन्हें अटैक आ चुका है. उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜