तंबाकू चबाते जेल से बाहर आए शख्स ने बताए अंदर का रेट कार्ड

ADVERTISEMENT

जेल के अंदर बीड़ी- सिगरेट का बंडल मिलने का ये वीडियो वायरल हो रहा है, इतना ही नहीं बल्कि तंबाकू-गुटखा भी मिल रहा है.

social share
google news

ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर ₹600 का बीड़ी का बंडल मिल रहा है और ₹500 की सिगरेट मिल रही है. इतना ही नहीं, साढ़े चार सौ रुपए की तंबाकू और ढाई सौ रुपए की गुटखा राजश्री मिल रही है. यह आरोप ग्वालियर सेंट्रल जेल से छूटकर आए मलखान लोधी ने एक वीडियो वायरल करते हुए ग्वालियर सेंट्रल जेल के प्रबंधन पर लगाए हैं.दरअसल ग्वालियर की सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो बनाने वाले शख्स ने अपना नाम मलखान लोधी बताया. मलखान ने बताया कि वह ग्वालियर के जलालपुर का रहने वाला है.इसके बाद वीडियो में आगे कहा, कि वह जेल के संबंध में जानकारी देना चाहता है. इस वक्त जेल के अंदर दो लोग पावरफुल हैं, जिसमें से एक प्रशासनिक जेलर अनिरुद्ध सिंह नरवरिया हैं, तो दूसरा जेल का सिपाही रोहित शर्मा है.प्रशासनिक जेलर के हाथ में जेल का पूरा कंट्रोल रहता है. जेल अधीक्षक बहुत सीधे सच्चे और ईमानदार हैं जो गरीब लोगों की सुनवाई करते हैं, जिनको जेल के अंदर भरपेट खाना नहीं मिलता उन्हें अतिरिक्त खाना भी दिलवाते हैं, लेकिन प्रशासनिक जेलर के संरक्षण में अवैध वसूली का खेल चल रहा है. 

इस वीडियो को वायरल करने के बाद ग्वालियर में हड़कंप मच गया. ग्वालियर सेंट्रल जेल प्रबंधन से जब हमारे संवाददाता ने  बात करने की कोशिश भी की, लेकिन जेल के अंदर किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी. जब जेल प्रबंधन को मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया, तो मोबाइल पर भी बात नहीं हो सकी. हालांकि, इसके बाद शुक्रवार की देर शाम तक एक बार फिर से मलखान लोधी ने दूसरा वीडियो जारी किया और इस वीडियो में उसने अपने पहले वाले वीडियो के लिए माफी मांग ली.मलखान लोधी ने कहा कि गलती से वीडियो बन गया. वह किसी और को लेकर वीडियो बना रहा था लेकिन इनका नाम गलती से ले बैठा. साथ ही मलखान लोधी ने पहले वाले वीडियो में लिए गए नाम और लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर माफी भी मांगी है. देखें दूसरा Video

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜