Gurugram Video: गुरुग्राम पुलिस की मौजूदगी में परिवार पर जानलेवा हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
ADVERTISEMENT
Gurugram Video: ये विवाद तेज बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ था, जो खूनी झगड़े में बदल गया।
Gurugram Video: ये विवाद तेज बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ था, जो खूनी झगड़े में बदल गया।
गुरुग्राम मे नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट
Gurugram Shocking Video: साइबर सिटी के भवानी एनक्लेव इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की मौजूदगी में करीब एक दर्जन लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव करने की बजाय तमाशबीन बने रहे। वहीं हमले कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये विवाद तेज बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ था
इस हमले में घायल हुए लोगो को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत कर कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों का साथ दे रही है। पीड़ितों की माने तो वह भवानी एनक्लेव में रहते है। रात के समय उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक तेज रफ्तार से बाइक गली में चला रहा था।जिसे उन्होंने मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। पहले तो उन्होंने मामला शांत करा दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी अपने करीब 5 साथियों के साथ आया और उन पर हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT