Lawrence के गुर्गे ने गुरुग्राम के कारोबारी को धमकाया और कराई उसकी दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग, देखें video
ADVERTISEMENT
Gurugram Viral News: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एक गुर्गा विदेश में बैठे-बैठे मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग करवाता है इस मामले की इनसाइड स्टोरी जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
Gurugram Viral News: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एक गुर्गा विदेश में बैठे-बैठे मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग करवाता है इस मामले की इनसाइड स्टोरी जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
Gurugram Viral Video: सबसे पहले मिलेनियम सिटी कहे जानेवाले गुरुग्राम में गुंडाराज की ये तस्वीरें देखिए... ताबड़तोड़ फायरिंग क्या होती है, मौत का खौफ क्या होता है... फायरिंग के वक्त का मंजर क्या होता, उसकी झलक देखिए और फायरिंग की इनसाइड स्टोरी इस ऑडियो क्लिप के जरिए समझिए. इस सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप से इतना तो साफ है कि हरियाणा में गुंडे बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर हैं... जबकि ईमानदारी से अपना काम करनेवाले कारोबारी खौफ के साये में जी रहे हैं... लेकिन गुरुग्राम और उसके इर्द-गिर्द पनपते खौफ-तंत्र का ये कोई इकलौता मामला नहीं है... इस शहर में ऐसे शूटआउट और वसूली का कारोबार सालों से चलता रहा है... मगर ये भी एक सच है कि इस बार ये गैंगस्टर अपनी मनमानी के लिए मानों सारी हदों से आगे निकल गए हैं...
खौफ-तंत्र की इस कहानी की शुरुआत होती है अब से कोई दस रोज़ पहले जब गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन और शराब कारोबारी कुलदीप यादव को विदेश से गैंगस्टर लिपिन नेहरा के व्हाट्स एप कॉल आने लगते हैं... लिपिन नेहरा गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई है... लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े लिपिन के बारे में कहा जाता है कि वो इन दिनों गोल्डी बराड़ के साथ ही विदेश में छुपा बैठा है... लिपिन डिस्कवरी वाइन के नाम से शराब कारोबारी को एक के बाद एक लगातार कई फोन करता है, लेकिन कारोबारी कुलदीप यादव संदिग्ध नंबर से आ रहे ये कॉल नहीं उठाते हैं... इसके बाद ये गैंगस्टर मैसेजिंग पर उतर आता है और फिर शुरू होती है ऑडियो मैसेज के ज़रिए धमकाने का सिलसिला... असल में गैंगस्टर लिपिन नेहरा की बुरी नजर गुरुग्राम के ही पचगांव चौक पर मौजूद डिस्कवरी वाइन के इस शो रूम पर है, जिसे वो हर हाल में हथियाना चाहता है और अपनी ये मुराद पूरी करने के लिए वो इसके मालिक को धमकाने लगता है...
Vardaat Full story: अब इस दुनिया में अपनी मेहनत से कमाई गई दौलत आखिर कौन किसको देना चाहता है? ऐसे में डिस्कवरी वाइन के ओनर भी ऐसे फोन कॉल्स और मैसेजेज की शुरुआत में अनदेखी करते हैं... लेकिन गैंगस्टर का लालच मानों कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है... वो फिर से एक ऑडियो मैसेज भेज कर उन्हें डराने की कोशिश करता है... और इस बार वो कहता है कि बातचीत करने से ही मसले का हल निकलता है... अगर वो ये सोच रहा है कि किसी दूसरे तरीके से मामले को सुलझा लेगा, तो ये उसकी गलती है, उसे बातचीत तो उसी से करनी होगी, वरना मामला बिगड़ जाएगा. लेकिन ऐसे ऑडियो मैसेजेज के बावजूद जब डिस्कवरी वाइन की तरफ से ना तो कोई पुलिस कंप्लेन की जाती है और ना ही गैंगस्टर से कोई बात करता है, तो फिर उसका नतीजा इस तस्वीरों की सूरत में सामने आता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शुक्रवार यानी 16 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक कुछ बदमाश डिस्कवरी वाइन के पचगांव चौक पर मौजूद उसी शो रूम में पहुंचते हैं, जिस पर गैंगस्टर लिपिन नेहरा नजर गड़ाए बैठा है और फिर शुरू होता है अंधाधुंध फायरिंग का वो वाकया जो देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत की वजह बन जाता है... गैंगस्टर ठेके के अंदर पहुंच कर गोली चलाने लगते हैं और गोलियां चलाते हुए ही मौके से भाग निकलते हैं... बमुश्किल दो से ढाई मिनट के अंदर 19 राउंड की फायरिंग होती है... और इस फायरिंग के बाद जहां एक खरीददार की गोली लगने से मौत हो जाती है, वहीं दो जख्मी होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं... लेकिन इसके बाद भी खौफ-तंत्र का सिलसिला नहीं रुकता, बल्कि और बढ़ जाता है... अब विदेश में बैठा गैंगस्टर लिपिन नेहरा बमुश्किल घंटे भर के अंदर फिर से शराब कारोबारी को एक और ऑडियो मैसेज भेजता है और कहता है कि अगर वो उसकी बात नहीं मानता है, तो वो ऐसी वारदातें और भी करवा सकता है... साथ ही ये भी धमकी देता है कि वो चाहे तो इस ऑडियो क्लिप को भी संभाल कर रख ले, जिससे उसे पुलिस कंप्लेन करने और सिक्योरिटी हासिल करने में भी मदद मिल जाएगी...
फिलहाल पुलिस के हाथ इस शूटआउट के मास्टरमाइंड लिपिन नेहरा से तो दूर हैं, लेकिन लिपिन के इशारे पर फायरिंग करनेवाले एक बदमाश रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... जबकि उसके दो साथी सौरभ और दीपक नागर फिलहाल फरार हैं. पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. लेकिन अब देखना ये है कि डिस्कवरी वाइन की ये दुकान डिस्कवरी वाइन के पास ही रहती है या फिर इसे गैंगस्टर नेहरा हथियाने में कामयाब हो जाता है. देखना ये भी है कि विदेश में बैठे इस गैंगस्टर पर आखिर हरियाणा पुलिस कैसे शिकंजा कसती है, कस भी पाती है या नहीं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT