लड़की पर feviquick और मिर्ची से की हैवानियत, मां ने बताई कहानी
ADVERTISEMENT
ये मामाला है गुना का जहां सिरफिरे आशिक की दिल दहलाने वाली करतूत सुन हो जाएंगे हैरान.
ये मामाला है गुना का जहां सिरफिरे आशिक की दिल दहलाने वाली करतूत सुन हो जाएंगे हैरान.
लोहे की ज़जीर के साथ पुलिस की गिरफ्त में इस शख़्स को इंसान समझने की ग़लती मत करिगा..क्योंकि ये सनकी इंसान है नहीं...इसे तो जानवर कहना भी ग़लत होगा...क्योंकि जानवर भी ऐसा नहीं करते जैसा इस सनकी इंसानी शक्ल वाले शैतान ने किया है...नंगे पांव पुलिस जिसे हाथों में हथकड़ी के साथ लेकर आ रही है..ये वो शैतान है जिसने एक लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदों से गुज़र कर मारपीट की, उसके प्राइवेट पार्ट में, आंखों में और मुंह में मिर्ची पाउडर झोंकी ... लेकिन बर्बरता सिर्फ इतनी ही नहीं है... हद ये है कि इस लड़के ने लड़की के मुंह में मिर्ची पाउडर डालने के बाद फेविक्विक से उसके होठों को चिपका दिया, ताकि वो अपना मुंह तक ना खोल सके और मिर्ची की जलन से लगातार तड़पती रहे.
17 अप्रैल की रात को इस लड़की के साथ हुई जुल्मो-सितम की ये कहानी मध्य प्रदेश के गुना की है, जहां अयान पठान नाम के इस लड़के ने एक लड़की के साथ इस हैवानियत को अंजाम दिया था...मगर अयान की इस हैवानियत के ऊपर उसकी मां का क्या कहना है सुनिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT