पाकिस्तानी एजेंट ने गुजराती कपल को बंधक बनाया और ब्लेड मारते हुए घर भेजा उसका video

ADVERTISEMENT

Viral Video: गुजराती कपल को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसना पड़ा भारी, वीडियो में देखिए पाकिस्तानी एजेंट ने क्या हाल किया इस कपल का.

social share
google news

Gujarati Couple in Iran: ईरान (iran) के तेहरान में एक गुजराती कपल को पाक एजेंट (pak agent) ने बंधक बना लिया और बेरहमी से मारपीट की. ये कपल गैरकानूनी तरीके से अमेरिका (america) जाना चाहता था. इसके लिए ये हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आए जिसने करोडों रुपये लेकर दोनों के जाने का जुगाड़ करवाया. लेकिन एजेंट ने कहा कि पहले आपको ईरान भेजा जाएगा और वहां से आगे अमेरिका भेजा जाएगा. उसने ईरान का वीजा और फ्लाइट का टिकट भी तैयार करवा दिया. इसके बाद जो हुआ वो बेहद ही खतरनाक था. जानने के लिए देखिए दीपिका शर्मा की ये रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜