Video: शोले फ़िल्म के सीन की तरह 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा युवक, फिसला पैर, पड़े जान के लाले, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

Video Shocking: दमकल की टीम उसे टंकी से वह नीचे उतारने की कोशिश में थी कि तभी इमरान का पैर फिसल गया और उसकी कोई पकड़ नहीं पाया।

social share
google news

छोटाउदयपुर से नरेंद्र पेपरवाला की रिपोर्ट

Gujarat Crime Video: गुजरात के छोटाउदयपुर जिले में बुधवार के दोपहर बाद एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया। ये शख्स शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर चीखने चिल्लाने लगा। बताया जा रहा है कि गांव छोटा दुर्ग में रहने वाला इमरान घोरी 50 फीट ऊंची पानी के टंकी पर चढ़ गया। इमरान चिल्ला चिल्ला कर खुदकुशी की धमकी दे रहा था।

एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ा

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टंकी के नीचे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई और साथ में पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। नीचे से परिवार के लोग इमरान को समझाने लगे। आखिरकार युवक मान गया और वह टंकी से नीचे उतरने को तैयार हो गया। वो सीढी से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था।

50 फीट से सीधा नीचे जा गिरा

ADVERTISEMENT

दमकल की टीम उसे टंकी से वह नीचे उतारने की कोशिश में थी कि तभी इमरान का पैर फिसल गया और उसकी कोई पकड़ नहीं पाया। इमरान छज्जे से टकराता हुआ सीधे नीचे जमीन पर जा गिरा। इमरान को काफी छोटे आई हैं। ऊर्जा अस्पताल में इमरान की हालत गंभीर बनी हुई है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜