Video: “गाड़ी मेरे बाप की है पर रोड नहीं“ पुलिस का अनोखा अभियान, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे!

ADVERTISEMENT

Ahmadabad Shocking Video: अहमदाबाद पुलिस का नया प्रयोग सड़क पर गाड़ी से स्टंट करने वालों के लिए शुरू किया नया कैम्पेन “गाडी मेरे बाप की है-पर रोड नहीं“

social share
google news

Ahmadabad Shocking Video: अहमदाबाद की पॉश सड़क पर सरे आम कान पकड़ कर उठक-बैठक करता ये जुहापुरा का रहने वाला जुनैद मिर्ज़ा नाम का शख्स है।इसे अपने जन्मदिन पर अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर रैश- ड्राइविंग के आरोप में अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाने के लिए उस जगह पर ही उठक-बैठक करवाई जहाँ इसने अपने दोस्तों के साथ करा में उत्पात मचाया था। साथ ही इसके हाथ में एक बोर्ड पकड़वा कर इसका फोटो भी वायरल किया जिस पर लिखा था “गाडी मेरे बाप की है-- पर रोड नहीं” पुलिस के मुताबिक जुनाद के बाकी तीनो दोस्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। 

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 पुलिस का अनोखा अभियान

 

डीसीपी ZONE-7 भगीरथ सिंह जडेजा और उनकी टीम ने इस केस को सॉल्व करने के लिए 5 महीने मेहनत की है। दरअसल अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर इस तरह की अक्सर शिकायत आती हैं कि यहाँ अमीर पिता के बच्चे बड़ी बड़ी गाड़ियों के साथ आते हैं और रैश ड्राइविंग करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜