UP Thar Hungama Video: डांसिंग कार वाले हुड़दंगी गिरफ्तार, वायरल हुआ Video

ADVERTISEMENT

Ghaziabad Crime: यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये पूरा मामला एक शादी से जुड़ा है।

social share
google news

UP Crime News: यूपी के गाजियाबाद में हुड़दंगी एक थार कार पर ऊपर चढ़ गए। थार का तेज आवाज में म्यूजिक बजाया। पूरे इलाके के ट्रैफिक को जाम किया गया। हुड़दंगियों ने थार के ऊपर से लोगों पर फोम फेंका। ये वीडियो देखिए। 

दरअसल कुछ युवकों ने बीच बाजार थार को डांसिंग कार बनाया और नाचने लगे। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये पूरा मामला एक शादी से जुड़ा है।

ये रविवार का दिन था। किसी बारात में शामिल होने ये युवक थार में सवार थे। बारात की खुशी में मानों येयुवक अपना होश की खो बैठे। कार की छत पर शोर शराबा करते हुए नाचने लगे और ट्रैफिक को अवरोधित किया। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद के वेब सिटी थाना पुलिस ने एक्शन लिया।पुलिस ने एक्शन लिया और वीडियो में नजर आ रही गाड़ी को सीज कर दिया और साथ में इस कार में सवार कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜