रेस्टोरेंट के उड़ गए होश, बासी खाना और 3 करोड़ के मुकदमे की कहानी
ADVERTISEMENT
Food vlogger से रेस्टोरेंट मालिक को हुआ नुकसान, पैराडाइज फूड कोर्ट से सिविल कोर्ट का सफर
Food vlogger से रेस्टोरेंट मालिक को हुआ नुकसान, पैराडाइज फूड कोर्ट से सिविल कोर्ट का सफर
फूड ब्लॉगिंग से ढ़ेरों लोग लाखों करोड़ों रुपए कमाते है और आजकल हर कोई फूड ब्लॉगिंग को अपना पेशा बनाना चाहता है. कोई पैसों के लालच में तो किसी को फेम लेने का भूत सवार रहता है. आज के समय में इतने फूड ब्लॉगर हो गए है कि हर-गली नुक्कड़ पर आपको कोई न कोई इंसान एक सेल्फी स्टीक के साथ किसी दुकान या ठेले पर खड़ा होकर खाने के बारे में कम अपने चैनल के बारे में ज्यादा बातें कर रहा होता है. लोग फेमस और वायरल होने के लिए ऐसी-ऐसी खतरनाक चीजें कर जाते है. जिसके रिजल्ट के बारे में उन्हें अंदाजा भी नहीं होता. आज हम इस वीडियो में हम आपको एक ऐसे ही फूड ब्लॉगर के बारे में बताने वाले है. जो फेमस होने के लिए अज़ब-ग़ज़ब कारनामे करता है. अगर आप इसके किस्सों के बारे में सुनोगे तो आप भी दंग रह जाओगे. हैदराबाद के फूड ब्लॉगर मंसूर शेख ने अपने चैनल 'तेलुगुक्राइमफाइल्स2023' पर एक ऐसी वीडियो अपलोड की कि जिसके बाद उन्हें लेने के देने पड़ गए. अब शायद ही वो कोई ऐसी वीडियो बना पाएंगे और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर पाएंगे. अब आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि कौन है ये शख़्स और ऐसा क्या इसने अपलोड कर दिया जो अब इसके एक आंसू की कीमत इसको करोड़ों रुपयों में पड़ रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT