12 साल के लड़के ने उठाई बंदूक, ताबड़तोड़ बरसा दी गोलियां

ADVERTISEMENT

फिनलैंड में 12 साल के एक छात्र ने स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई

social share
google news

फिनलैंड पुलिस एक बार फिर स्कूल में गोलीबारी की दिल दहला देने वाले कांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. महज 12 साल के एक छात्र ने स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकी दो छात्र घायल हो गए.राजधानी हेलसिंकी के वंता शहर में 800 छात्रों वाले स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे फायरिंग की वारदात की खबर मिलते ही. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल और आस-पास के इलाके को अपने कब्जे में लिया. फिर जल्द ही हालात पर काबू पाकर संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार भी लिया. फिनलैंड सरकार ने इस घटना की निंदा की है.फिनलैंड में इससे पहले भी स्कूल में गोलीबारी हुई है. पहले साल 2007 में और फिर 2008 में गोलीबारी की घटना हुई थी और इन दोनों घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद फिनलैंड सरकार ने बंदूक रखने की न्यूनतम आयु बढ़ाने के साथ-साथ बंदूक कानूनों को भी काफी सख्त कर दिया था.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜