ढोंगी IAS अफसर की ऐसे खुली पोल, सतसंग में हुआ बड़ा कांड

ADVERTISEMENT

ढोंगी IAS अफसर से बचकर रहें, ये वहीं शख्स है जो नकली IAS बनकर अपना रौब जमा रहा था.

social share
google news

लाल शर्ट और नीले जींस में ये है IAS अफ़सर प्रीयांश निकलते तो पूरा काफिला पीछे हो लेता. कोई कुछ पूछे तो झट से अफसर साहब अपना मोबाइल नंबर दे देते. मदद के लिए ऐसे आगे आतो जैसे इनसे बड़ कोई मसीहा ही नहीं है. 25 साल की उम्र में अफ़सर साहब के कारनामें इतने मशहुर हुए की लोग दूर दूर से इनसे मिलने की ताक में रहते थे. दिखने में धाकड़ और रौब दिखाने में उस्ताद. दोनों हाथों को पीछे बांध अफ़सर साहब पुलिस और साइबर सेल की टीम के साथ नज़र आ रहे होंगे. वीडियो देख ऐसा लगा रहा था कि साहब कहीं छापेमारी करने पहुंचे थे. वैसे अफ़सर साहब की एक बात गौर करने वाली थी.ये अफसर श्री हरि जी परमात्मा महाराज के सत्संग में अक्सर जाया करते थे. लेकिन साहब के सत्संग में जाने का मकसद आप सुनेंगे तो अपके कान खड़े हो जाएंगे. आपको इनकी कहानी पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜