Video: यूपी की राजधानी लखनऊ मे मास्क-टोपी चोर गैंग का आतंक, घरों में करते हैं चोरियों, इस गैंग के बचके रहना

ADVERTISEMENT

Lucknow Exclusive Video: चोरों ने विनीत के घर में 5 लाख के जेवरों की चोरी की। इतना ही नहीं ये चोर 25 हज़ार कैश और स्कूटी चुरा ले गए। चोरी की ये घटना घर के अंदर लगे CCTV मे कैद हो गई।

social share
google news

Lucknow Exclusive Video: लखनऊ में इन दिनों मास्क-टोपी चोर गैंग का आतंक छाया है। ये गैंग घर के अंदर सेधमारी करके घुसता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। हाल के ताजा वीडियो और सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर सेंधमारी कर एक घर में घुसे हैं। .

सीसीटीवी में कैद 5 लाख की चोरी

दरअसल ये घर इंटीरियर डिज़ाइनर विनीत श्रीवास्तव का है। जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इन चोरों ने विनीत के घर में 5 लाख के जेवरों की चोरी की। इतना ही नहीं ये चोर 25 हज़ार कैश और स्कूटी चुरा ले गए। चोरी की ये घटना घर के अंदर लगे CCTV मे कैद हो गई। 

टोपी और मास्क वाले चोर

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सभी चोरों ने मास्क पहन रखा है और टोपी लगा रखी है। मास्क-टोपी गैंग की करतूत से आस पास के लोग डरे हुए हैं। इन चोरों ने घर के अंदर आराम से पूरा घर खंगाला। घटना चिनहट के न्यू नंदी विहार स्तिथि मानसरोवर विहार की है। पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜