Video: चोरनी गैंग ने लखनऊ के ज्वेलरी शोरूम में की लाखों की चोरी, देखिए कैसे पलक झपकते ही चुराया जेवरों से भरा बॉक्स
ADVERTISEMENT
Exclusive Video: ये चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज यूपी की राजधानी लखनऊ का है, चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
Exclusive Video: ये चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज यूपी की राजधानी लखनऊ का है, चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
Exclusive Video: यूपी की राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाल वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में जेवरों की चोरी की वारदात कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टप्पेबाज़ महिला गैंग ने ज्वेलरी शोरूम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गईं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की वारदात
दरअसल ग्राहक बनकर भुवन ज्वेलर्स के शोरुम में दो महिलाएं आई थीं। एक महिला ने शोरुम मालिक को बातों में उलझाए रखा तो दूसरी महिला टप्पेबाज ने जेवरात से भरा बॉक्स उड़ा लिया। बुर्के व साड़ी-सूट मे आयी महिलाओ ने ज्वेलरी शोरूम मे सेंधमारी की है। पुलिस की टीम सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
टप्पेबाज ने जेवरात से भरा बॉक्स उड़ा लिया
ये घटना CCTV मे कैद हुई है। जानकारी के मुताबिक सोने के टॉप्स का एक डिब्बा लेकर ये लेडी चोर शोरूम से फरार हो गईं। डिब्बे में सोने के 6 जोड़ी टॉप्स थे। ज्वेलर्स शोरूम के मालिक संतोष गुप्ता ने टप्पेबाज़ी की घटना पर चिनहट कोतवाली मे केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT