वॉशिंग मशीन में 500 के नोटो को ठूंसा, ED ने धर दबोचा

ADVERTISEMENT

ईडी ने मंगलवार यानी 26 मार्च को दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकाता में कई जगह पर छापे मारी की.

social share
google news

वॉशिंग मशीन में नोटों का बंडल, दीवार से लेकर अलमारी तक खचाखच नोट ठूसें गए थे. अजब लोगों की गजब जुगाड़. हाल ही में ईडी ने मंगलवार यानी 26 मार्च को दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकाता में कई जगह पर छापे मारी की जिसमें टीम मकरियनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके डायरेक्टर्स विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी और संबंधित संस्थाओं लक्ष्मीटन मैरीटाइम के परिसरों पर रेड मारी थी. इस रेड के दौरान ईडी ने वॉशिंग मशीन से करोड़ों के कैश बरामद किए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜