चलती बस खदान में गिरी, 40 लोगों में 12 की हुई मौत

ADVERTISEMENT

खपरी गांव के करीब बस अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिरी, 12 लोगों की मौत

social share
google news

किसी के अपने छूटे तो किसी के सपने टूटे. किसी ने ज़िंदगी को अलविदा कहा तो कईयो की आनेवाली जिंदगी ही इस बस के गिरने से छिन गई. ये भयावह तस्वीर छत्तीसगढ़ के दुर्ग की है. जहां एक बस में 40 लोग सवारी कर रहे थे. तभी मंगलवार यानी 9 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई. इसके बाद वहां मौजूद चश्मदीदों ने बस के गिरने की आवाज सुनी और दौड़ा भागे उस जगह पर जा पहुंचे. वहां का मंजर देख सभी के हाथ पांव फूलने लगे लेकिन जैसे तैसे लोगों ने खुद को संभाला और फौरन पुलिस को इसकी सुचना दी गई. इसके बाद बचाव में जुटे चश्मदीदों ने वो कहानी सुनाई जिसे सुन आपका कलेजा भर आएगा.......पहले चश्मदीद बने सिकंदर से सुनिए उन्होनें क्या कुछ देखा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜