बेंच के बीच फंसी थी लड़के की गर्दन, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

ADVERTISEMENT

आधी रात को स्वरूप नगर में एक पार्क की बेंच में नशेबाज लड़के की गर्दन फस गई, तभी पुलिस ने बचाई जान

social share
google news

यहां संडे 7 April की आधी रात को स्वरूप नगर में एक पार्क की बेंच में नशेबाज लड़के की गर्दन फस गई आलम यह था बेंच और बैठने वाले पायदान के बीच में युवक की गर्दन फंसी थी बाकी पूरा धड़ बेंच के नीचे पड़ा था काफी देर तक युवक इसी तरह फंसा था युवक जबरदस्त नशे में था फिर भी उसकी गर्दन एक तरह से टूट जैसी रही थी वह दर्द के मारे चिल्ला रहा था तभी आधी रात को पुलिस की चेकिंग टीम रोड से गुजर रही थी तो पार्क में बैठे किसी मजदूर ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी पुलिस के सिपाही तुरंत दौड़कर उसके पास पहुंचे तो उसकी हालत देखकर उनके भी हाथ पांव फूल गए कि आखिर उसकी गर्दन को निकालना तो कैसे निकले फिर दोनों सिपाहियों ने मिलकर अपने अकाउंट साथी को बुलाया उसके बाद एक सिपाही ने बेंच के ऊपर फसी गर्दन को संभाला  अन्य सिपाही ने उसके पैर पड़कर बड़े सहारे से बेंच के बीच से उसे युवक का धड़ को बाहर निकाल इस तरह युवक को निकालने के बाद पुलिस उसकी अस्पताल ले गई जहां  हैलट हॉस्पिटल में उसको भर्ती कराया गया सुबह जब उसको होश आया तो वह अपने घर चला गया एसीपी स्वरूप नगर शेखर कुमार का कहना है कि वह काफी नशे में था वह बीच में लेटा था तभी किसी तरह उसकी गर्दन  फस गई थी हमारी पुलिस ने उसको बड़े सहारे से गार्डन निकालकर उसको बचाकर अस्पताल पहुंचाया युवक अपना नाम साफ नहीं बता पारहा था वह कभी अपना नाम बबलू बताता कभी पप्पू ढंग से बोल भी नहीं पा रहा थ कुछ भी हो कानपुर पुलिस वैसे तो नशेबाज लोगों को इस तरह रोड पर नशेबाजी करते देखकर कार्रवाई करती है लेकिन इस नसीबाज की जिंदगी खत्म में देखकर उन्होंने कानून से पहले मानवता दिखाई और उसकी जान बचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜