मछली की उल्टी में मिला 30 करोड़ का ऐसा पदार्थ जिसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड, DRI ने किए 4 स्मग्लर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Crime News: DRI ने गिरफ्तार की 30 करोड़ की प्रतिबंधित उत्पाद, मार्केट में है इसकी डिमांड.

social share
google news

Smuggling News: DRI ने 4 लोगों को 18 किलो एम्बरग्रीस (Ambergris) के साथ गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 30 करोड़ है. जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से दो लोग केरल के रहने वाले हैं, उनके नाम है अनिल आनंदराज, बेठानी है. एम्बरग्रीस असल में बड़ी मछली यानि कि व्हेल (Whale) की उल्टी होती जो कि प्रतिबंधित उत्पाद है. ये एक ठोस मोम पदार्थ है जो स्पर्म व्हेल की आंत में बनता है.

Ambergris | social media

Crime News: DRI को एक टिप मिली थी जिसके चलते इस गेंग को पकड़ा गया. एम्बरग्रीस को भी सीज कर लिया गया है और गेंग (Smuggler) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एम्बरग्रीस में से काफी अच्छी खुशबू आती है जिसका इस्तमाल परफ्यूम बनाने के काम आता है. इसकी मार्केट में बहुत डिमांड है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜