शर्मनाक : जापानी लड़की को इन बेशर्म लड़कों ने जबरन बाहों में दबोचा, रंग लगाया, सिर पर अंडा फोड़ा
ADVERTISEMENT
Delhi Japani Girl holi Viral Video : जापानी लड़की से होली पर शर्मनाक हरकत. लड़कों ने जबरन लगाया रंग. सिर पर अंडा फोड़ा.
Delhi Japani Girl holi Viral Video : जापानी लड़की से होली पर शर्मनाक हरकत. लड़कों ने जबरन लगाया रंग. सिर पर अंडा फोड़ा.
Delhi Holi Viral Video : होली के दौरान दिल्ली में एक विदेशी जापानी लड़की के साथ जबरन रंग लगाया गया. कुठ लड़कों ने जबरदस्ती लड़की पर रंग लगाया और फिर सिर पर अंडा भी फोड़ दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये वीडियो शर्मनाक, ऐसे लड़कों को शर्म आनी चाहिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस वीडियो को Twitter पर @iramsubramanian ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि जापान से आई एक लड़की टूरिस्ट के साथ ये कैसा होली में व्यहार किया जा रहा है, क्या कोई लड़का अपनी बहन या परिवार की किसी लड़की के साथ ऐसा ही व्यवहार करता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़की बेहद परेशान है. वो खुद को बचाने की कोशिश कर रही है. लेकिन लड़के उसके चेहरे पर रंग लगा रहे हैं. वो विरोध कर रही है. एक लड़के को थप्पड़ भी मार रही है. लेकिन लड़के अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं. ये वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू की है. इस वीडियो परसंज्ञान लेते हुए दिल्ली की सेंट्रलडिस्ट्रिक्ट पुलिस इसकी जांचकर रही है.
इस वीडियो के आधार पर ये आशंका जताई जा रही है कि ये पहाड़गंज इलाके का हो सकता है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि ये वीडियो कहीं पुराना तो नहीं है. क्योंकि पुलिस को पहाड़गंज थाने एरिया से इस तरह की शिकायत नहीं मिली है. इस मामले में जापानी एंबेंसी में एक ई मेलकरके लड़की की पहचान करनेऔर मैटर से जुड़ी डिटेल्सके लिए लेटर लिखा है. अभी इस वीडियो के वैरिफाई होने के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT