तिहाड़ जेल अफसरों की मिलीभगत के बिना टिल्लू ताजपुरिया की हत्या संभव नहीं थी; AAJTAK STING OPERATION में बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

Tihar Jail Sting Operation : तिहाड़ जेल में हुई टिल्लू ताजपुरिया मर्डर पर आजतक के खुफिया कैमरे से बड़ा खुलासा. जेल अफसरों की मिलीभगत से हुआ था मर्डर. देखें पूरा वीडियो

social share
google news

 स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम से अरविंद ओझा के साथ नितिन जैन की रिपोर्ट

Delhi Tihar jail Tillu Tajpuriya Murder : दिल्ली के तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड पर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का बड़ा खुलासा.  आजतक स्टिंग ऑपरेशन (Aajtak Sting Operation) में तिहाड़ के अफसर ही हत्याकांड में तिहाड़ प्रशासन की भूमिका को
लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। तो क्या तिहाड- के अंदर एक गैंग के 4 गुर्गों का हूबहू फिल्मी अंदाज में पहले लोहे की ग्रिल काटना फिर एक चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदकर पहुंचना एक सोची समझी साजिश थी। क्या तिहाड़ की हाई-सिक्योरिटी सेल में कैद टिल्लू की धारदार हथियारों से सुरक्षाकर्मियों के सामने हत्या कर देना एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी. इस पूरे मामले पर सस्पेंड हो चुके तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जले रहे सोम प्रकाश त्यागी ने खुफिया कैमरे पर जेल की ग्रिल को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. देखिए ये खास स्टिंग ऑपरेशन की पूरी रिपोर्ट.

Delhi Tihar jail Tillu Tajpuriya Murder पर सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन

AajTak Sting Tihar jail : आजतक के अंडरकवर रिपोर्टर की मुलाकात तिहाड़ के असिस्टेंट सुपिंटेंडेंट जेल सोम प्रकाश त्यागी से हुई। त्यागी का परिचय तिहाड़ के अफसर के साथ-साथ ये भी है कि 2 मई को टिल्लू के सेल की सुरक्षा का जिम्मा इनके कंधों पर था। सोम प्रकाश त्यागी ने आजतक के खुफिया कैमरे पर सनसनीखेज खुलासा किया। खुलासा ये कि तिहाड़ जेल प्रशासन की मिलीभगत के बिना जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मुमकिन नहीं है। खुफिया कैमरे पर त्यागी ने आगे तो बताया, वो और भी चौंकाने वाला है। वो कहते हैं कि तिहाड़ जेल के अंदर लगा इमरजेंसी अलॉर्म खराब था। त्यागी का दावा है कि हत्या के बाद उन्होंने इमरजेंसी अलॉर्म बजाने की कोशिश की, लेकिन वो खराब था। तो क्या इमरजेंसी अलॉर्म का खराब होना संयोग नहीं बल्कि हत्या की साजिश का एक हिस्सा था। सवाल अलॉर्म के खराब होने तक सीमित नहीं है बल्कि तिहाड़ में लगे सीसीटीवी सिस्टम पर भी है।
 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT