दोस्तों के साथ घूमने गए शख्स की वॉटर पार्क में मौत से हाहाकार
ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ छुट्टिया मनाने दिल्ली से नोएडा आए धनंजय ने अपनी जान गवाई, वाटरपार्क में मस्ती करते हुए हुई मौत.
अपने दोस्तों के साथ छुट्टिया मनाने दिल्ली से नोएडा आए धनंजय ने अपनी जान गवाई, वाटरपार्क में मस्ती करते हुए हुई मौत.
स्क्रिन पर दिख रहे ये है 25 साल के धनंजय, धनंजय ने अपने दोस्तों के साथ रविवार यानी 7 अप्रैल को छुट्टिया मनाने दिल्ली से नोएडा आए थे. अपने घर से 11 बजे वो अपने पिता और मां को वाटर पार्क घूमने जाने को कहकर निकले थे लेकिन ये परिवार से ये उनकी आखिरी बातचीत हो रही थी. ये किसी को नहीं पता था. इसके बाद धमजंय अपने 4 दोस्तों के साथ नोएडा के जीआईपी मॉल पहुंचे. जिसके बाद ये सभी वॉटर पार्क में मस्ती करने के लिए जाते है. तभी स्लाइडिंग करने के लिए धमजंय अपने दोस्तों के साथ स्लाइड पर जाते है. तभी उन्हे कुछ बेचैनी महसूस हुआ. उसे दिक्कत होने लगा था जिसके बाद वो बाहर आकर बैठा और थोड़ी देर में वही जमीन पर गिर गया, किसी तरह दोस्त धनंजय को अस्पताल लेकर पहुँचे. अपने दोस्तों के साथ नोएडा सेक्टर 38A स्तिथ वाटर पार्क आया था, वही दोपहर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वाटरपार्क में मौत हो गई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT