Video: एल्विश के खास दोस्तों का चलती कार में पटाखों का वीडियो वायरल, सरेआम उड़ाईं सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां

ADVERTISEMENT

Delhi News Video Elvish: वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश के करीबी दोस्त बीच रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर पटाखे जला रहे हैं। बीच सड़क हंगामा कर रहे हैं।

social share
google news

Delhi News Video Elvish: अभी तक एलविश यादव का सांप वाला मामला शांत नहीं हुआ है। एक और दिवाली की वीडियो वायरल हो रहा है। एल्विश के करीबी दोस्त बीच रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर पटाखे जला रहे हैं। बीच सड़क हंगामा कर रहे हैं। यूं तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में पॉल्यूशन के बढ़ते गहर की वजह से पटाखे भी बैन हैं।  

 

बिल्डिंग का काम और साथ ही साथ जितने भी तंदूर और भट्टी के काम है उन्हें बंद  कराया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एलविश यादव के खास दोस्त रोड पर कैसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। एल्विश के दोस्त होने का दावा करने वाले शुभम कौशिक ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपलोड की हैं। क्राइम तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜