दिल्ली के OYO होटल में लगी आग, कमरों में मचा हड़कंप, यूं जान बचाकर भागे लोग

ADVERTISEMENT

Delhi Shocking Video: आग की खबर फैलते ही होटल में रुके लोगों में पैनिक फैल गया। होटल में ठहरे लोगों को सीढ़ियों के सहारे तो किसी को बस के सहारे बाहर निकाला गया।

social share
google news

Delhi Shocking Video: वेस्ट दिल्ली के हरि नगर इलाके में OYO होटल में लगी आग से हड़कंप मच गया। ये आग हालांकि होटल के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। 

आग की खबर फैलते ही होटल में रुके लोगों में पैनिक फैल गया। होटल में ठहरे लोगों को सीढ़ियों के सहारे तो किसी को बस के सहारे बाहर निकाला गया। लोग इधर उधर भागने लगे। जैसे तैसे लोगों ने जान बचाई।

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक 3:20 पर आग की कॉल मिली थी 3:40 पर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜