Delhi Crime News: मां ने गोद ली बेटी को कोयले से जलाया, पंखे ले लटकाया
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: मां ने गोद ली हुई बच्ची को गर्म चिमटे से जलाया, कपड़े उतार कर बालकनी में घंटो बेठाया
Delhi Crime News: मां ने गोद ली हुई बच्ची को गर्म चिमटे से जलाया, कपड़े उतार कर बालकनी में घंटो बेठाया
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के आरके पुरम (RK Puram) इलाके में एक सात साल की बच्ची के साथ उसकी मां ने दरिंदगी की सारी हदे पार कर दी है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के साथ उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इम मामले में महिला का 25 साल के बेटा भी शामिल है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. मां-बेटे पर बच्ची के साथ दरिंदगी करने के आरोप हैं. इस मां ने बच्ची को गोद लिया था जिसके बाद सब लोग साथ में रह रहे थे.
Delhi Crime News: महिला और उसके बेटे पर बच्ची को गर्म चिमटे से जलाने के आरोप हैं. आरोप है कि दोनों ने कोयले से जलाया, गर्म पतीले पर बैठाया, बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पाई गई. महिला पेशे से नर्स है और इसने घंटों तक बच्ची के हाथ बांधकर पंखे से लटकाया. भीषण ठंड में बच्ची को बिना कपड़ो के बालकनी में बैठा दिया. जब बच्ची ये सब सहन नहीं कर पाई तो उसने अपनी टीचर को इस बारे में बताया जिसके बाद इस बारे में पुलिस ने एक्शन लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT