समोसे में आलू की जगह निकला कंडोम, खाने वाले ने खाते ही थूका

ADVERTISEMENT

आपने मेगी समोसा, दाल समोसा तो सुना होगा लेकिन अब बाजार में आया कंडोम वाला समोसा,

social share
google news

समोसा बहुत लोगों को पंसदीदा पकवान होता है और लोग इसे बड़े ही चाव से खाते है. लेकिन जो समोसा लोगों को पंसद होता है. उसमें आलू भरा रहता है. लेकिन महाराष्ट्र के पुणे की कैंटीन में समोसे में कंडोम और तम्बाकू भरा हुआ है. ये सुनकर आपके कान खड़े हो गए होंगे कि समोसे में कंडोम जी हां ये एकदम सच है. अब लोग आलू वाले समोसे को भूल गए है और कंडोम वाले समोसे के मजे ले रहे है. सिर्फ कंडोम ही नहीं तम्बाकू पत्थर न जाने कितने तरहों के समोसे बन रहे और लोग बड़े ही चाव से इनके लुफ्त उठा रहे है. अब सवाल ये बनता है कि क्यों समोसे में ऐसे आइटम डाले जा रहे है. एक कारण ये बताया जा रहा कि हो सकता है कि लोगों ने तम्बाकू खाने का नया तरीका ईजाद कर किया हो कि किसी को पता भी न चले और तम्बाकू का मजा भी उठा लिया जाए. इसके पीछे कई सारी कहानी बleई जा रही है. लेकिन जो असली सच्चाई है. वो आज हम आपको बताएंगे. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜