चुरू रहस्यमयी आग की आड़ में तीन कत्ल, जानिए पूरी कहानी
ADVERTISEMENT
चूरू में रहस्यमयी आग और दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग महिला की मौतों का रहस्य खुल गया है.
चूरू में रहस्यमयी आग और दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग महिला की मौतों का रहस्य खुल गया है.
चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के भेंसली गांव में रहस्यमयी आग और दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग महिला की मौतों का रहस्य लगभग खुल गया है. हमीरवास पुलिस ने इस मामले में गांव से दो लोगों को राउंडअप किया है. उनमें एक महिला शामिल है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांव के भूप सिंह और उसकी पत्नी को राउंड अप किया है. वो उनको पूछताछ के लिये थाने ले गई है. पूरा खुलासा शम्स ताहिर खान से जानिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT