Snake Video : ऐसा क्या हुआ जब 2 जहरीले कोबरा सांप बोतल में पानी देख फन उठाकर खड़े हो गए

ADVERTISEMENT

Chhattisgarh cobra snake viral Video : छत्तीसगढ़ में कोबरा सांप का ये वीडियो वायरल हो गया है. आप भी देखें पूरा वीडियो. देखें नीचे वीडियो...

social share
google news

छत्तीसगढ़ से गेंदलाल शुक्ल की रिपोर्ट

Cobra Snake Viral Video : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में जहरीले कोबरा सांप (Cobra Snake) को बोतल से पानी पिलाने का एक अनोखा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कोबरा को बॉटल से पानी पिलाता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि हाल ही में कोरबा जिले के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने दो कोबरा सांप का रेस्क्यू किया था। रेस्क्यू के बाद दोनों सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर वे जंगल में छोड़ने के लिए गए हुए थे। जंगल में ले जाकर दोनों कोबरा को जितेंद्र सारथी ने प्लास्टिक के डिब्बे से बाहर निकाला तो जमीन पर आते ही दोनों कोबरा फूफकार मारते हुए अपनी जगह पर फन फैलाकर बैठ गए।
 

Cobra Snake viral news


Cobra Snake Video : जितेंद्र सारथी ने बताया कि कुछ देर तक तो वह समझ ही नहीं पाए कि दोनों कोबरा जंगल में भागने की जगह अपने स्थान पर फन फैलाकर क्यों बैठ गए हैं? फिर उन्हें एहसास हुआ की गर्मी का मौसम है और काफी देर से प्लास्टिक के डिब्बे में बंद होने के कारण दोनों कोबरा को प्यास लगी हो सकती है? जितेंद्र सारथी अपने साथ एक बोतल में पीने का पानी भी ले गए थे। उन्होंने अपने वाहन से पानी का बॉटल मंगाया और एक कोबरा को बॉटल से पानी पिलाने लगे। कोबरा ने बड़े आराम के साथ बॉटल से पानी पिया। एक कोबरा के पानी पीते तक दूसरा कोबरा उसके ठीक पीछे फन फैलाकर बैठा रहा और अपनी बारी आने का इंतजार करता रहा।
 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Cobra Snake : पानी के लिए दोनों कोबरा एक साथ लाइन में खड़े हो गए


जितेंद्र सारथी ने बतायाकि उन्होंने एकके बाद एकदोनों कोबरा कोबॉटल से पानीपिलाया, जिसके बादवे आराम सेजंगल में चलेगए। इस वायरलवीडियो की एकखासियत यह भीहै कि पहलेकोबरा के पानीपीते तक, दूसराकोबरा उसके ठीकपीछे बैठकर अपनीबारी आने काइंतजार करता रहा।इस दृश्य कोदेखकर सहसा हीकिसी कतार मेंखड़े लोगों कीयाद आ जातीहै, जो अनुशासनबद्धहोकर अपनी बारीआने का इंतजारकरते हैं। दोनोंकोबरा सांपों काबॉटल से पानीपीने का यहवीडियो लोगों कोकाफी पसंद आरहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜