chhath puja 2023 : छठ पूजा जेल में ऐसे मनाई जा रही, जेलर खुद बनाए पूजा घाट, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा
ADVERTISEMENT
chhath puja 2023 Patna : पटना के बेउर जेल में छठ पूजा का अनोखा अंदाज. देखें वीडियो, महिला और पुरुष कैदी ने साथ मना रहे छठ पूजा.
chhath puja 2023 Patna : पटना के बेउर जेल में छठ पूजा का अनोखा अंदाज. देखें वीडियो, महिला और पुरुष कैदी ने साथ मना रहे छठ पूजा.
पटना से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट
chhath puja 2023 in Jail : छठ पूजा का महापर्व मनाने के लिए वाकई जगह मायने नहीं रखती है. छठ पूजा के लिए सिर्फ आस्था होनी चाहिए. ऐसा ही कुछ लोक आस्था का पर्व दिखा बिहार के पटना बेऊर जेल में. असल में यहां जेल में बंद 14 पुरुष कैदी और 8 महिला कैदी जेल के अंदर ही घाट बनाकर वहां पर छठ पूजा कर रहे हैं. इस छठ पूजा में जेल प्रशासन भी बराबर का सहभागी है.
रिपोर्ट के अनुसार, पटना के बेउर जेल में सजा काट रहे पुरुष और महिला कैदी काफी हर्षोल्लास से लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा मना रहे हैं. जेल प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए जेल में विशेष इंतजाम भी कैदियो के लिए किए गए हैं. जेल के अंदर ही स्विमिंग पूल में छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के लिए व्यवस्था की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT