जब मुख्यमंत्री को भी उस क्राइम ने डरा डाला था, जानिए ऑपरेशन टाइगर की कहानी
ADVERTISEMENT
2 सालों तक पुलिस को परेशान करने वाले 52 चैन-स्नैचिंग के मामलो के लिए शुरू हुआ था ऑपरेशन टाइगर
2 सालों तक पुलिस को परेशान करने वाले 52 चैन-स्नैचिंग के मामलो के लिए शुरू हुआ था ऑपरेशन टाइगर
सुनने में लगेगा कि ये कितना आम क्राइम है लेकिन 1983 में चेन-स्नैचिंग के मामले ने सबको परेशान कर दिया था. 2 सालों तक पुलिस इससे परेशान रही थी. 52 चैन-स्नैचिंग के मामले दर्ज किए गए थे और शहर की पुलिस को अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए ऑपरेशन टाइगर शुरू करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT