30 सेकंड में दादी पर तानी बंदूक फिर चोरों की हो गई सिट्टी पिट्टी गुम
ADVERTISEMENT
बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम, ज्वेलरी की दुकान पर हई चोरी, पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद
बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम, ज्वेलरी की दुकान पर हई चोरी, पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद
स्क्रीन पर जो तीन लड़के आपको दिखाई दे रहे. इन्होंने मात्र 30 सेकंड के अंदर एक ज्वैलरी की दुकान पर ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया कि दुकानदार के हाथ पैंर कांप गए. मात्र 30 सेकंड के अंदर आपको पता चल जाएगा कि कैसे इन लूटेरों ने नटवरलाल को भी फेल कर एक ख़तरनाक चोरी को अंजाम दिया. जब आप वीडियो को अंत तक देख लेंगे तो आप इन लूटरें की हिम्मत को दात देगो और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाओगे.चलिए अब आप इस सीसीटीवी वीडियो को देखिए सबसे पहले एक मुस्टंडा दुकान के आया और अंदर आकर बड़े ही आराम से बैठकर ज्वेलरी देखने लगा और फिर जैसे ही उसके दो साथी दुकान के अंदर आए तो पहले लड़के यानि जो पहले से दुकान के अंदर बैठा था उसने पिस्टल निकाल ली. पिस्टल देखते ही दुकानदार वहां भाग गया. इसके बाद साथी दो लड़कों ने भी अपनी अपनी बंदूक निकाली.
हथियार देखकर दुकान में आई महिला कस्टमर घबराकर भागने लगी लेकिन अपराधियों ने उसे दबोच लिया. महिला कस्टमर को बंदूक के नोक पर एक कुर्सी पर बैठा दिया. जिसके बाद महिला कस्टमर डरी सिमटी कुर्सी पर बैठी रही. इस दौरान एक अन्य अपराधी दुकान के एक कस्टमर को ज्वेलरी काउंटर पर रखने को कहा. इसके बाद तीनों अपराधियों ने ज्वेलरी को एक एक कर बैग में भरना चालू कर दिया. लूटरों ने थोड़ी से ही देर में लाखों रुपये की ज्वेलरी की चोरी कर ली. लूटेरेंने 1 किलो चांदी और 676 ग्राम सोना बैग में भरकर फ़रार हो गए. बताया जा रहा है कि चोरी की गई चांदी और सोने की कीमत लगभग 51 लाख रुपये है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि इस घटना के बाद एसएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचकर वारदात के सारे एंगल को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रहे हैं. वही सीसीटीवी में अपराधियों की गतिविधियों को देखकर पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही इन लोगो को गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT