वर्धा में केक काटते वक्त बर्थडे बॉय का चेहरा जल उठा, स्प्रे व फायर गन के खौफनाक सेलिब्रेशन का Video

ADVERTISEMENT

Maharashtra Shocking Video: ये घटना वर्धा के सिंदी मेघे में सामने आई है। दोस्तों के साथ रितीक वानखेडे बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे तभी हादसा हो गया।

social share
google news

Maharashtra Shocking Video: ये घटना वर्धा के सिंदी मेघे में सामने आई है। दोस्तों के साथ रितीक वानखेडे बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे तभी हादसा हो गया। महाराष्ट्र के वर्धा शहर मे बर्थ-डे पार्टी में केक काटते समय स्प्रे व फायर गन का उपयोग करना काफी महंगा पडा़। अचानक आग लगने से बर्थडे बॉय का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया़। वर्धा शहर के सिंदी मेघे में ये घटना सामने आते ही खलबली मच गई।

रितिक नामक युवक अपने मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था़ सभी लोग उत्साह में थे़ केट काटते समय कोई स्प्रे उडा रहा था तो कोई फायर गन चला रहा था़। मित्रों ने रितिक पर बडी मात्रा में स्प्रे उडाया़ उसी समय फायर गन से एक चिंगारी उसपर जा गिरी़ अचानक आग पकडने से रितीक का चेहरा व बाल झुलसने लगे।

आनन फनना में तुरंत रितीक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में रितिक के सिर के बाल, कान व नाक झुलस गए हैं। रितिक का इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। इन दिनों किसी भी कार्यक्रम में इस प्रकार स्प्रे व फायर गन का उपयोग बडी मात्रा में किया जाता है। हमारी सलाह है कि जरा संभल कर इसका उपयोग करें ये जानलेवा हो सकता है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜