कौन है बिकनी किलर Charles Shobhraj ? जाने पूरा परिवार क्या करता है

ADVERTISEMENT

1970 के दशक का वो सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज जिसने 20 टूरिस्ट लोगों का मर्डर किया, जानिए पूरे परिवार की कहानी.

social share
google news

चार्ल्स शोभराज 1970 के दशक का वो सीरियल किलर (Serial Killer). जिसके नाम से ही लोग थर-थर कांपने लगते थे. जिसने साउथ एशिया में करीब 20 टूरिस्ट लोगों का मर्डर कर हैवानयित की सारी हदें पार कर दी थी. जो लोग इस ख़ूनी वारदात का शिकार बने थे. वो भारत थाईलैंड और नेपाल से थे. इन लोगों का शोभराज ने बड़ी ही बेरहमी से क़त्ल किया था. वहीं जिन महिलाओं की शोभराज हत्या करता था. उनके शव को सिर्फ बिकनी में छोड़ता था. शोभराज के इसी कारनामे की वजह से उसका नाम बिकनी किलर (bikini killer) पड़ा. लेकिन इस हैवान शख़्स के परिवार के लोगों का क्राइम से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं है. इतना ही नहीं चार्ल्स शोभराज की बेटी अमेरिका सरकार में आतंकवाद विरोधी विभाग में नौकरी करती है. वहीं शोभराज की बीवी भी काफी पढ़ी लिखी है. आइए इस वीडियो में हम आपको चार्ल्स शोभराज और उसके परिवार के बारे में विस्तार में बताते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜