Liquor smuggling: शराब तस्करों ने अपनाया नया तरीका, ट्रक के नीचे मिली शराब की पेटियां
ADVERTISEMENT
Liquor smuggling: होली से पहले शराब की तस्करी के लोगों ने निकाने नए-नए तरीके.
Liquor smuggling: होली से पहले शराब की तस्करी के लोगों ने निकाने नए-नए तरीके.
Liquor smuggling: होली पर्व के अवसर पर शराब तस्करी का धंधा तेज हो गया है। शराब तस्कर (Smuggling) आए दिन नए- नए तरीके अपना रहे है। इस धंधे के लिए अजूबा फॉर्मूला तैयार कर रहे है। शायद बड़े बड़े इंजीनियर भी वैसा नही सोच सकते है। चौकने का नजारा आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के पैतृक गांव फुलवरिया में थाना कैंपस के तहत दिखा। आप भी वीडियो में देखें कि एक छोटी ट्रक है। उसके बॉडी को कई पुलिसकर्मी मिलकर उस बॉडी को उपर उठा रहे है। शक्ति खर्च करने के बाद धीरे धीरे बॉडी उपर उठी तो ये पाया गया कि इसमें हाइड्रोलिक लगा हुआ है। हाइड्रोलिक उठने के बाद चौकने का नजारा दिखने लगा कि इंजन और बॉडी के नीचे बॉक्स तैयार है, जिसमे शराब के कार्टून भरे पड़े है। ये शराब राजस्थान की बनी हुई है। हैरत तो इस बात की है कि यूपी नंबर के पिकअप वैन पर लदा हुआ है। जिसे बेखूबी तौर से शराब तस्कर होली के अवसर पर शराबबंदी बिहार में इसके द्वारा खेप पहुंचने में लगे थे।अचानक पुलिस ने इसे वाहन जांच के दौरान पकड़ा और जब नये तकनीक का खुलासा किया तो ये नजारे दिखे।
Liquor smuggling: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि होली को देखते हुए शराब तस्करों पर लगाम कसने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत कटेया पुलिस ने वेस्ट बंगाल नम्बर की एक ट्रक पकड़ा गया जिस पर शराब लदा हुआ था।वही फुलवरिया पुलिस ने एक बड़े पिकअप के बॉडी के नीचे भरे पड़े शराब को जब्त की है। यह शराब राजस्थान का बना हुआ है जिसे बिहार में डिलीवरी के लिए लाया जा रहा था।इसके साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT