Video: विदेश से लौटा पति, बीवी को रखने से किया इनकार, पति के घर पर पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा

ADVERTISEMENT

Bihar News Video: पीड़ित महिला का कहना है कि वह घर आती है तो उसकी सास एवं ससुराल वाले घर में रहने नहीं देते।

social share
google news

Bihar News Video: बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र इरकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति-पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ये सब घंटो पति के घर के सामने चला। हालांकि, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को थाने ले जाने की काफी कोशिश की। 

बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा

महिला पति को थाने नहीं जाने दे रही थी। पत्नी आरोप है कि वह पंचायत स्तर पर ही मामले को सुलझाएगी। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद पुलिस पति को थाने ले गई। दरअसल जिले के एरकी गांव में पीड़ित पत्नी शाहबाज ज़रीन को जैसे ही पता चला कि उसका पति 11 महीने बाद विदेश से लौट कर अपने गांव आ गया है तो वह अपने पति के घर यानि ससुराल पहुंच गई। पत्नी जरीन पति के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।

शादी के बाद पति गया विदेश

हैरानी की बात ये है कि पत्नी जरीन को ससुराल वालों ने घर में रखने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि वह घर आती है तो उसकी सास एवं ससुराल वाले घर में रहने नहीं देते। आज भी जब वह आई है तो सभी लोग घर में मौजूद थे लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था। जहानाबाद नगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में शौहर घर से जब निकला तो पत्नी बीच सड़क पर उससे लिपट गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜