Video: दरभंगा में दिखा अजब गजब चोर गैंग, स्कार्पियो कार से बकरियों की चोरी, बकरी चोरी की घटना CCTV में कैद

ADVERTISEMENT

Shocking Video: स्कॉर्पियों गैंग ने रात भर में दर्जनों बकरियां चोरी कीं, बकरी चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान हैं।

social share
google news

दरभंगा से प्रहलाद कुमार की रिपोर्ट

Bihar Shocking Video: बिहार के दरभंगा में एक अजब गजब चोरो के गैंग की तस्वीर सामने आई है। चोरों का पूरा गैंग यूं तो स्कार्पिओ जैसी महंगी गाडी से चलता है। बकरी चोर गैंग की पूरी करतूत CCTV कैमरे में भी कैद हुई है। गांव के लोग चोरों की करतूत से परेशान है।

अजब गजब चोरो का गैंग 

बकरी चोरी की घटना दरभंगा के हायाघाट थाना इलाके के बांसडीह और घोसरामा गांव की है। जहां आठ जनवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के करीब एक स्कार्पियो गाडी पर सवार कुछ चोर रात के अंधेरे में पहुंचते हैं। फिर दो चोर गाडी से उतर कर टॉर्च की रोशनी से इधर उधरकुछ देखते हैं। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

स्कार्पियो कार से बकरियों की चोरी

ये चोर एक गली में जाते है तभी गाडी से दो चोर और उतरते हैं। कुछ पल बाद चोर अपने गोद में एक के बाद एक बकरी को उठा तेज़ी से स्कार्पिओ में लादते हैं और वहा से रफ्फूचक्कर हो जाते हैं। महज़ दो से ढाई मिनट में चोर पूरी घटना को अंजाम देकर अगले मिशन पर निकल जाता है। चोरों की पूरी करतूत एक मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। इस इलाके में एक ही रात में तक़रीबन सोलह बकरियां चोरी हुई हैं। पुलिस जांच में जुटी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜