Bhojpuri Actress Akansha Dubey: आख़िरी के घंटों में छुपा है आकांक्षा की मौत का सारा सच? जानिए शम्स ताहिर खान से
ADVERTISEMENT
Akansha Dubey CCTV Footage: भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दूबे की मौत के पीछे की पूरी कहानी जानिए शम्स ताहिर खाने से.
Akansha Dubey CCTV Footage: भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दूबे की मौत के पीछे की पूरी कहानी जानिए शम्स ताहिर खाने से.
Akansha Dubey Death Story: ये होटल की पहली मंजिल की सीसीटीवी तस्वीरे (CCTV FOOTAGE) हैं. कैमरे के दायीं तरफ कमरा नंबर 105. एक-एक कर पांच लोग अचानक कैमरे में नजर आते हैं. इसके बाद इनमें से होटल का एक स्टाफ चाबी से दरवाजा खोलते दिखाई देता है. उसके दाहिनी तरफ लाल टीशर्ट और टोपी में एक दूसरा शख्स एक पॉट में बहुत सारी चाबी लिए खड़ा है. ताला खोलने की कोशिश करने वाला शख्स एक एक कर चाबी लगाता जाता है और फिर नाकाम रहने पर उस चाबी को अपनी कमीज की जेब में डालता जाता है। लगभग तीन मिनट के अंदर वो 15 - 20 बार दरवाजा खोलने की कोशिश कर चुका था। मगर ताला नहीं खुल रहा था. आखिर करीब तीन मिनट बाद अचानक एक चाबी काम कर जाती है. दरवाजे का ताला खुल चुका था। ताला खुलते ही पीछे खड़ी एक लड़की. अब कमरे के अंदर दाखिल होती है। जाहिर है कमरा होटल का है लिहाजा सीसीटीवी कैमरा कैमरे में नहीं हो सकता। लेकिन आधे खुले दरवाजे से ही बाहर खड़े लोगों की नजर शायद अंदर का मंजर देख चुकी थी। अंदर का मंजर देखते ही नीली कमीज वाला अब तेजी से भागता है. कमरे के अंदर की तस्वीर हम आपको साफ साफ तो नहीं दिखा सकते. लेकिन सबसे पहले होटल के स्टाफ और फिर कमरे में पहुँची पुलिस ने जो कुछ देखा वो कुछ ऐसा था. एक लड़की कमरे के बेड पर बैठी हुई थी। उसका एक पैर जमीन पर और दूसरा बेड पर मुड़ा हुआ था. दाहिना हाथ बेड पर और बायां हाथ पैर पर था। साथ ही गले बैंगनी रंग का एक दुपट्टा गले में फंदे के तौर पर कसा हुआ था, जिसका दूसरा सिरा पंखे से बंधा था।
Akansha Dubey Death Story: वाराणसी (VARANASI) के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 में बेड पर बैठी ये लाश किसी और की नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म (BHOJPURI FILMS) इंडस्ट्री की तेजी से उभरती एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ( BHOJPURI ACTRESS AKANSHA DUBEY DEATH) की थी। कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं कि आकांक्षा का कमरा अंदर से बंद था। लेकिन इसे बाहर से भी खोला जा सकता था। यानी अगर संभावनाओं की ही बात की जाए तो यहां दोनों संभावनाएं बनती हैं। आकांक्षा ने अंदर से खुद कमरा लॉक किया और खुदकुशी कर ली। या फिर क़ातिल ने कत्ल किया, खुदकुशी का रंग दिया, और कमरे को बाहर से लॉक कर चला गया। पर सवाल ये है कि इनमें से किस संभावना के सच होने की संभावना ज्यादा है। तो इसे भी सबसे पहले कैमरे की नज़र से ही टटोलते हैं। और इसके लिए घड़ी को करीब 12 घंटे पीछे लिए चलते हैं। वाराणसी के एक क्लब में 25 मार्च की रात एक पार्टी थी। एक प्राइवेट पार्टी। इस पार्टी को नाम दिया गया था, बेक अप पार्टी। ये तस्वीर उसी ब्रेक पार्टी की है.... कहते हैं कि ये आकांक्षा की ही ब्रेक अप पार्टी थी। आकांक्षा भोजपुरी फिल्म के ही एक सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी। इसी साल वैलेंटाइन्स डे पर आकांक्षा ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समर सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस रिश्ते को जाहिर भी किया था। पर अब वो रिश्ता टूट चुका था। इस बेक अप पार्टी में आकांक्षा के अलावा उसके दो और दोस्त थे, एक लड़की और एक लड़काब्रेक अप पार्टी खत्म होने के बाद आकांक्षा को उसका एक पुराना दोस्त संदीप होटल तक अपनी गाड़ी में ले जाता है।
Akansha Dubey Vardaat: जिस क्लब में पार्टी थी उस क्लब से होटल सोमेंद्र की दूरी करीब 10 किलोमीटर थी। पार्टी खत्म होने के बाद रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर आकांक्षा अपने पुराने दोस्त संदीप के साथ होटल पहुँचती है। ये उसी वक्त की तस्वीर है। तस्वीर में आकांक्षा कुछ लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही है। इसके बाद आकांक्षा और संदीप रूम नंबर 105 में दाखिल होते हैं। कमरे में दाखिल होने के बाद कमरे की लाइट बंद हो जाती है। सीसीटीवी कैमरे के हिसाब से संदीप आकांक्षा के साथ कमरे में करीब 17 मिनट तक रहता है। इसके बाद वो वहां से निकल जाता है। यानी सबूतों के हिसाब से संदीप वो आखिरी शख्स था जिसने आकांक्षा को जिंदा देखा था। अब यहां सवाल ये उठता है कि संदीप के जाने के बाद भी आकांक्षा जिंदा थी, या फिर संदीप के जाने से पहले ही आकांक्षा की मौत हो चुकी थी। आकांक्षा की मौत को लेकर ये टाइमिंग और सवाल सबसे अहम था। लिहाजा पुलिस ने संदीप से लंबी पूछताछ की। और फिर उसे क्लीन चिट देते हुए छोड़ दिया। संदीप को क्लीन चिट देने की एक अहम वजह थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BHOJPURI ACTRESS AKANSHA DUBEY: असल में जब संदीप आकांंक्षा को छोड़कर जब कमरे से बाहर निकला तब तक आकांक्षा के जिंदा होने का पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लग चुका था। और वो सबूत ये था। ये आकांक्षा दुबे का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट है, वो भी लाइव. आकांक्षा ने 26 मार्च की रात 2 बजकर 25 मिनट पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स से ये आखिरी लाइव किया था। लाइव के वक्त आकांक्षा के करीब 900 फैन्स उसे देख रहे थे। इस लाइव वीडियो में आकांक्षा कुछ नहीं बोल रही थी. वो बस उदास थी...और उसकी आंखें नम. ये वीडियो इस बात का सुबूत था कि संदीप के जाने के बाद भी आकांक्षा सही सलामत थी। यानी आकांक्षा के साथ जो कुछ हुआ. इस लाइव वीडियो के बाद ही हुआ. इस वीडियो में आकांक्षा ने सफेद और नीले रंग की नाइट ड्रेस पहन रखी थी। इसके बाद सुबह जब बेड पर बैठी उसकी लाश मिली तब भी उसके जिस्म पर यही कपड़ा था। पुलिस को कमरा नंबर 105 से आकांक्षा के मोबाइल कपड़ों और उसकी पर्सनल चीजों के अलावा शराब की एक खुली बोतल भी मिली।
Akansha Dubey Vardaat: अब सवाल ये है कि शुरुआत में हमने आपको जो दिखाया कि कैस होटल के स्टाफ आकांक्षा के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं. तो इसकी नौबत आई ही क्यों. तो पूरी कहानी कुछ यूं हैं आकांक्षा मार्च के दूसरे हफ्ते में मुंबई से यूपी पहुँची थी। फिल्म लायक नहीं नालायक हूं मैं की शूटिंग के सिलसिले में, फिल्म का कुछ हिस्सा देवरिया में शूट हो चुका था बाकी शूटिंग वाराणसी में थी। 21 मार्च को देवरिया में शूट खत्म करने के बाद 22 मार्च को आकांक्षा वाराणसी पहुँची थी। फिल्म की पूरी यूनिट ने होटल सोमेंद्र में चैक इन किया था। 23 मार्च को वाराणसी में ही आकांक्षा ने शूटिंग में हिस्सा लिया था। 24 और 25 मार्च को कोई शूटिंग नहीं थी। 25 मार्च की रात ब्रेक अप पार्टी से आकांक्षा अपने होटल लौट आई थी। 26 मार्च की सुबह दस बजे आकांक्षा को शूटिंग के लिए होटल से निकलकर लोकेशन पर पहुँचना था। इसी हिसाब से आकांक्षा के मेकअप मैन ने सुबह आकांक्षा को फोन किया...आकांक्षा ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसने आकांक्षा के रूम की घंटी बजाई अंदर से फिर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. काफी कोशिश के बावजूद जब आकांक्षा ने दरवाजा नहीं खोला तब उसके मेकअप आर्टिस्ट ने होटल स्टाफ से मास्टर की की मदद से कमरा खोलने की गुजारिश की। ये वीडियो उसी वक्त की है। आकांक्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने साफ किया कि मामला फिलहाल खुदकुशी का ही लग रहा है। मौत की वजह हैंगिंग बताई गई और रिपोर्ट के हिसाब से गले के अलावा शरीर पर चोट के कहीं भी कोई निशान नहीं मिले हैं।
ADVERTISEMENT
Akansha Dubey Vardaat: हालांकि पुलिस ने विसरा सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने में 20 से 30 दिन लग सकते हैं। अब चूंकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. लिहाजा मौत को लेकर सवाल उठने लाजमी थे...उधर आकांक्षा की मौत की खबर सुनकर मुंबई से आकांक्षा का परिवार वाराणसी पहुँचता है। वाराणसी पहुँचते ही आकांक्षा की मां आकांक्षा की मौत को खुदकुशी नहीं, बल्कि कत्ल करार दे देती है और इस कत्ल के लिए वो जिम्मेदार ठहराती है उस भोजपुरी सिंगर समर सिंह को जिस समर सिंह के साथ आकांक्षा कभी रिलेशनशिप में थी। और उसी रिलेशनशिप की ब्रेक अप पार्टी के बाद आकांक्षा की मौत हुई। अब सवाल ये है कि आकांक्षा की मौत को लेकर जिस समर सिंह का नाम आ रहा है उस समर सिंह की कहानी क्या है। समर सिंह आजमगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री में उसका अच्छा खासा नाम है। यू ट्यूब पर उसके बहुत सारे अल्बम हिट रहे हैं। आकांक्षा दुबे के साथ उसने कई म्यूजिक अल्बम बनाए। इन दोनों की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते थे। कहते हैं कि आकांक्षा और समर बाद में क़रीब आ गए। दोनों कुछ वक्त तक लिवइन में भी रहे। लेकिन फिर बाद में प्रोफेशनल और फाइनेशियल बजहों से दोनों अलग हो गए। आकांक्षा की मां का इल्जाम है कि समर आकांक्षा को उसके काम के पैसे नहीं देता था। इतना ही नहीं। वो ये भी नहीं चाहता था कि आकांक्षा उसके अलावा किसी और के साथ काम करे।
Akansha Dubey Vardaat: आकांक्षा की मां का ये भी इल्जाम है कि 21 मार्च को समर सिंह ने आकांक्षा को उस वक़्त धमकी दी थी जब वो देवरिया में शूटिंग कर रही थी। इसके बाद अगले ही दिन यानी 22 मार्च को वो वाराणसी आ गई। समर सिंह वाराणसी में ही रहता है। मां की शिकायत के बाद वाराणसी पुलिस ने समर सिंह और उसके एक सहयोगी संजय सिंह के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन आकांक्षा की मौत के बाद से ही समर सिंह गायब है। अंदेशा है कि वो यूपी से नेपाल या फिर बैकॉक में जा कर छुप गया। हालांकि यूपी पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है। हालांकि इस बीच आकांक्षा के मां के वकील पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए शक जताया है कि मामला खुदकुशी का नहीं बल्कि कुछ और है....वकील ने खुदकुशी को लेकर पुलिस की थ्योरी को खारिज करते हुए कहा है कि आकांक्षा के शरीर पर खास कर कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा उसके पेट से भूरे रंग का कोई पदार्थ मिला है। हालांकि पेट से मिले ऐसे किसी पदार्थ का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से नहीं बल्कि बिसरा जांच से ही हो पाता है। लिहाजा जब तक विसरा की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे अब तक की जांच के मुताबिक बीच में एक वक्त ऐसा भी आया था जब आकांक्षा डिप्रेशन का शिकार थी।
Akansha Dubey Vardaat: कुछ वक्त के लिए उसने शूटिंग से भी खुद को अलग कर लिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक समर सिंह के साथ बेक अप के बाद बहुत मुमकिन है कि आकांक्षा फिर से डिप्रेशन में चली गई हो। और उसी के बाद उसने ये कदम उठाया। यूपी के भदोही में जन्मी आकांक्षा बचपन में ही अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई थी। पिता मुंबई में बिजनेसमैन हैं. वो चाहते थे कि आकांक्षा बड़ी होकर आईपीएस बने। लेकिन टिक टॉक के जरिए आकांक्षा पहले सोशल मीडिया पर आई और फिर भोजपुरी फिल्मों का रुख किया। कसम पैदा करने वाले की और वीरों के वीर जैसी फिल्मों में काम कर आकांक्षा ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक जगह बनाई। फिल्मों के अलावा वो भोजपुरी गानों के वीडियो अल्बम में भी काम किया करती थी। उसके बहुत सारे अल्बम सुपर हिट रहे। खास कर सिंगर समर सिंह के साथ। आकांक्षा की मौत के दिन ही यानी 26 मार्च को आकांक्षा का आखिरी वीडियो अल्बम यू ट्यूब पर जारी हुआ। जिसका नाम है आरा कभी हारा नहीं...। वीडियो रिलीज होते ही इसे अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ADVERTISEMENT