Atiq Ahmad: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया, ऐसे बढ़ाई गई दोनों की सुरक्षा

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया.

social share
google news

Asad Encounter: अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को 13 अप्रैल को प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे केस का फाइनल खुलासा कर देगी. कोर्ट के बाहर सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है. यूपी पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए गए. इसी के साथ अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एसटीएफ (STF Encounter) ने एनकाउंटर कर दिया है. असद के साथ-साथ शूटर गुलाम (Shooter Ghulam) का भी खेल खत्म कर दिया. 

कहां और कैसे हुआ असद का एनकाउंटर

अतीक का शातिर बेटा असद 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. कुछ दिनों तक वो दिल्ली में रहकर भी चकमा दिया था. इसके बाद यूपी पुलिस यहां पहुंची तो वो फिर से यूपी की तरफ भाग निकला था.  

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

24 फरवरी से फरार असद करीब 49 दिन बाद फिर से झांसी की तरफ चला गया था. जिसके बारे में यूपी एसटीएफ को जानकारी मिल गई थी. झांसी से करीब 30 किमी दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो असद और शूटर गुलाम ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिस जगह एनकाउंटर हुआ वो झांसी और कानपुर हाइवे पर है. दोनों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद दोनों मारे गए.

असद से क्या-क्या हुआ बरामद 

ADVERTISEMENT

असद से विदेशी बुलडॉग रिवॉल्वर (Bulldog Revolver) और पिस्टल बरामद. ये कई दिनों से झांसी में छुपा हुआ था. इसके साथ शूटर गुलाम भी था. इन्हें जिन लोगों ने पनाह दी थी उन पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सीएम ने दी बधाई: उमेश पाल मर्डर केस के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने STF को बधाई दी है. इससे पहले सदन में योगी ने कहा था कि सभी माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस है. किसी भी कीमत पर ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜