Asad and Gulam Bike: असद की एनकाउंटर वाली बाइक पर दिखा कुछ ऐसा जिससे उठने लगे कई सवाल

ADVERTISEMENT

Asad and Gulam Bike: असद के एनकाउंटर के दौरान बाइक पर कोई बुलेट लगी या नहीं इस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

social share
google news

Asad and Gulam Bike: जिस थाने में FIR दर्ज की गई उस थाने में ही खड़ी है वो बाइक जिस पर सवार होकर असद और शूटर गुलाम आखिरि बार दिखे और एनकाउंटर में मारे गए. इस बाइक पर ना ही आगे नंबर है और ना ही पीछे जिससे ये जान पाना मुश्किल है कि इसका मालिक कौन है. इस बाइक के पास से इसकी चाबी भी बरामद नहीं हुई है, लिहाजा एक आम आदमी के दिमाग में काफी सवाल चल रहे हैं. इसके अलावा इस बाइक पर कोई गोली लगने के निशान है या नहीं ये सारी डिटेल जानने के लिए देखिए शम्स की ये रिपोर्ट.
Asad and Gulam Bike:The bike on which Asad and the shooter Ghulam were last seen and killed in the encounter is parked in the police station where the FIR was lodged. There is neither front nor rear number plate on this bike which makes it difficult to know who is its owner. Even the key of this bike has not been recovered from this bike, so a lot of questions are running in the mind of a common man. Apart from this, watch this report of Shams to know all the details whether there are any bullet marks on this bike.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜