Akansha Dubey News : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV मिला, दिखा ये शख्स
ADVERTISEMENT
Akansha Dubey News भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से पहले देखा गया था ये शख्स, CCTV में दिखा हैरान करने वाली बातें..
Akansha Dubey News भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से पहले देखा गया था ये शख्स, CCTV में दिखा हैरान करने वाली बातें..
वाराणसी से रौशन जायसवाल की रिपोर्ट
Bhojpuri Actress akansha dubey CCTV : वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में 26 मार्च की रात भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की हुई मौत के मामले में चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आखिर वह कौन शख्स था जो आधी रात को आकांक्षा दुबे को उसके न केवल होटल तक बल्कि होटल के कमरे तक और फिर होटल के कमरे में भी समय बिताया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत को 6 दिन बीतने के बाद भी आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह फरार हैं. ये दोनों पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसी बीच उस शख्स का भी वीडियो सीसीटीवी कैमरे के जरिए सामने आ गया है. जिसपर परिवार वाले बार-बार सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर पुलिस ने उस संदीप सिंह को कैसे छोड़ दिया?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिसने शनिवार यानी 25 मार्च की आधी रात आकांक्षा दुबे को अपनी कार से छोड़ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी तक आया था. उस समय न केवल संदीप सिंह ने आकांक्षा को होटल तक छोड़ा बल्कि वह होटल के कमरे तक भी आया था और आकांक्षा दुबे के कमरे में भी उसके साथ कुछ वक्त तक रहा था. लगभग 17 मिनट तक दोनों एक साथ देखे गए. जिसके बाद संदीप सिंह होटल से निकलकर अपनी कार में सवार होकर निकल गया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि संदीप सिंह और आकांक्षा दुबे रविवार की देर रात लगभग 1:50 पर एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी से होटल के गेट तक आते हैं. फिर ब्लू जींस और काले रंग के टॉप में आकांक्षा संदीप सिंह के साथ होटल के अंदर जाती है.

रिसेप्शन से होते हुए दोनों अपने 105 नंबर कमरे की गैलरी तक आते हैं और फिर बगल के कमरेमें आकांक्षा कीओर से छोड़ीगई कमरे कीचाबी को आकांक्षाथोड़ी देर बादजब ले लेतीहै तो वहपहले कमरे मेंचली जाती हैऔर उसके पीछेसंदीप सिंह भीकमरे में उसकेसाथ चला जाताहै. बताया जाता है किकुछ वक्त बितानेके बाद संदीपसिंह निकलकर कमरेसे अपनी कारमें सवार होकरवापस चला गया. रात 2:15 बजेके बाद लगभग 2:30 बजे आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी होती है जिसमें वह रोती हुई दिखाई पड़ती है. इसके बाद आकांक्षा को रविवार को सीधे सुबह लगभग 10 बजेके बाद कमरा खुलने पर पंखे के सहारे दुपट्टे से लटकता हुआ मृत अवस्था में पाया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT