यूएस एयरकाफ्ट के लैंडिंग गियर में मिले युवक की हुई पहचान, जान बचाने के लिए भाग रहा था अफ़ग़ानिस्तान यूथ सॉकर टीम का मेंबर
Young Zaki Aanvari Whose Body Parts were Found in C-17A Landing Gear Was Member of Afghanistan Youth Soccer Team
ADVERTISEMENT
काबुल हवाईअड्डे से निकलने वाले यूएस सी17ए के लैंडिंग गियर में मिले युवक की पहचान हो गई है। दरअसल, ये युवक कोई और नहीं बल्कि इसका नाम जकी आंवरी है, जो अफगानिस्तान यूथ सॉकर टीम का मेंबर था। उसने तालिबान से भागने की कोशिश की। उसके शरीर के अंग लैंडिंग गियर में मिले थे। अमेरिकी एयर फोर्स ने बयान जारी कर कहा था कि सोमवार को काबुल एयरपोर्ट से उड़ा उनका C-17 जहाज़ जब क़तर में उतरा तो उसके लैंडिंग गियर से मानव शरीर के कटे हुए अंग मिले थे। इस घटना पर जांच बिठाई गयी थी।
वीडियो भी हुआ था वायरल
वायुसेना ने एक बयान में कहा था कि विमान सोमवार को काबुल के हवाईअड्डे पर उतरा और सैकड़ों अफगान नागरिकों ने उसे घेर लिया। बयान में कहा गया, "विमान के चारों ओर तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का सामना करते हुए C-17 चालक दल ने जल्द से जल्द हवाई क्षेत्र से प्रस्थान करने का फैसला किया।" जहाज़ से लटकने की कोशिश कर रहे लोगों का वीडियो वायरल हुआ था। अब Tolo न्यूज़ ने खबर दी है, उस दिन उड़ते हुए जहाज़ से दो नहीं बल्कि चार लोग गिरे थे। तालिबान के खौफ से लोग किसी भी कीमत पर देश छोड़कर जाना चाह रहे थे। यहां तक कि अफगानिस्तान से निकलने के चक्कर में कुछ लोग काबुल एयरपोर्ट से निकल रहे विमानों के पहिए पर लटक गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
ADVERTISEMENT
अमेरिका ने की थी मानव अवशेष मिलने की पुष्टि
सोमवार को सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें काबुल एयरपोर्ट से निकले एक अमेरिकी विमान के पहिए पर लटके दो लोग एक घर की छत पर गिरते दिखे। वैसे अमेरिकी एयरफोर्स इस मामले की जांच कर रही है। अमेरिकी एयरफोर्स ने मंगलवार को कहा कि विमान सी-17 के पहिए पर मानव शरीर के अवशेष मिले थे। बयान में कहा गया, 'मानव अवशेष सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल (जहां पर पहियों के लिए रिक्त स्थान होता है) पर पाए गए, विमान ने काबुल से उड़ान भरी थी और कतर के अल उदीद एयर बेस पर उतरा था।' अमेरिकी एयरफोर्स ने जारी बयान में कहा सी-17 विमान सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर उतरा और सैकड़ों अफगान नागरिकों ने उसे घेर लिया।
ADVERTISEMENT
बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जल्द भरी थी उड़ान
ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट पर विमान के चारों तरफ बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चालक दल ने जल्दी से उड़ान भरने का फैसला किया। अमेरिकी एयरफोर्स के बयान में कहा गया है कि एयरफोर्स ऑफिस स्पेशल जांच में सोशल मीडिया सोर्स, वीडियो, विमान और नागरिकों की मौत से जुड़ी सूचना की समीक्षा कर रहा है। सोशल मीडिया पर विमान से गिरते लोगों का वीडियो के सामने आने के बाद से ही अमेरिका की आलोचना हो रही थी। एक यूजर ने लिखा, ये तस्वीरें अमेरिका को डराती रहेंगी। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की वजह से ही तालिबान को वापसी करने का मौका मिल गया। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में लोग टेक ऑफ कर रहे प्लेन के नीचे भागते नजर आ रहे थे. वहीं, एक प्लेन में क्षमता से कई गुना लोग मौजूद थे।
ADVERTISEMENT