कंधार से दो बड़े नेताओं से खास बातचीत हमारे सहयोगी चैनल आजतक और इंडिया टुडे इकलौता चैनल जिसने कंधार में तालिबान के राजनीतिक नेतृत्व से बात की
World Exclusive Aajtak and India Today only channel who spoke to Political leadership of Taliban in Kandhar
ADVERTISEMENT
अशरफ वाणी और सादिकउल्लाह की रिपोर्ट
कंधार से काबुल तक आजतक की टीम हर वो खबर आपतक पहुंचा रही है , जिसका ताल्लुक अफगानिस्तान और तालिबान से है । इस बीच आज तक संवाददाता अशरफ वाणी और सादिकउल्लाह ने तालिबान के दो बड़े नेताओं से बातचीत की है।
इनके नाम है अब्दुल सलाम हनीफी और मुल्ला खैरुल्ला खेरख्वा। ये आज अफगानी सत्ता में बडे नाम बन चुके हैं। इन दोनों ने अफगानी कौम को भरोसा दिलाया कि लोग ना डरें और ना देश छोडे। वैसे ये देखने की बात है कि तालिबान अपने वादों में कितना खऱा उतरता हैं।
ADVERTISEMENT
मुल्ला गनी बरादर के नेतृत्व में शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व कतर से अफगानिस्तान पहुंचा है। यह लगभग 20 वर्षों के बाद है जब शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व ने अफगानिस्तान को लौटा दिया है जब अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेना ने अफगानिस्तान पर हमला किया और 2001 में तालिबान सरकार को हटा दिया।
क्या कहा दोनों नेताओं ने
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे/आज तक ने मुल्ला खैरुल्ला से बात की, जो मुल्ला उमर के साथ तालिन के संस्थापकों में से हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में सभी के लिए माफी की घोषणा की है और लोगों को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं है। तालिबान के राजनीतिक नेतृत्व के एक और शीर्ष चेहरे अब्दुल सलाम हनीफी ने कहा कि हमने देश के सभी लोगों और आबादी के वर्गों को आश्वासन दिया है कि हम न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे बल्कि उनके लिए सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा, "हम विश्व समुदाय को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनके नागरिक सुरक्षित हैं और दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ हमारे प्यारे देश की भूमि की अनुमति नहीं देंगे, समाज के सभी वर्गों को भी अपने साथ लेंगे।" मुल्ला गनी बरादर फिलहाल काबुल में है और अफगानिस्तान में तालिबान का मुखिया होगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT