UP POLICE का कारनामा ! दारू-मुर्गा पार्टी के बाद पुलिस के सामने खूनी खेल : बुजुर्ग की हत्या
कानपुर में UP police पर दारू-मुर्गा पार्टी करने के बाद एक परिवार पर हमला का आरोप, घटना में 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, मामले में 2 दरोगा और 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर, Get more UP crime news on Crime Tak
ADVERTISEMENT
UP Crime News : कानपुर के चौबेपुर के पनऊपुरवा गांव में सोमवार रात एक परिवार ने पुलिस को घर में बुलाकर पहले कथित तौर पर पार्टी की। इसके बाद घर के सामने रहने वाले परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि एक पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोगों पर चापड़, कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों और असलहों से हमला कर दिया।
इस घटना में 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इतना ही नहीं, घर पर पथराव किया, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है। ग्रामीणों के एकजुट होने के बाद आरोपी भाग निकले। वारदात के दौरान मौजूद दो दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
Kanpur News : पनऊपुरवा निवासी रवि शंकर कुरील ने बताया कि वह भाई अमित कुमार के साथ कुछ महीनों से कल्याणपुर में रहकर पुताई का काम कर रहा है। पिता आनंद कुमार (58), मां आशा देवी, उसकी पत्नी संदीपा और भाई की पत्नी प्रीति व बच्चे गांव में रहते हैं। घर के सामने ही श्री किशन त्रिवेदी का परिवार रहता है।
दोनों परिवारों में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है। सोमवार रात श्री किशन के घर पार्टी थी। पार्टी में चौबेपुर के दो दरोगा गोपी कृष्ण अग्रवाल व रोशन शेर बहादुर भी हेड कांस्टेबल शिवरतन व सिपाही आशीष कुमार के साथ मौजूद थे। रवि का आरोप है कि इसी दौरान श्री किशन के बेटे राजन, गोविंद और शोभित उनके पिता आनंद से गालीगलौज करने लगे। पिता ने विरोध किया तो विवाद होने लगा। इसके बाद पिता घर के अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया।
ADVERTISEMENT
आरोप है कि कुछ ही देर बाद तीनों भाइयों, श्री किशन, उसके भतीजे सुधीर व पुलिसकर्मियों ने घर पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी चापड़ और लाठी डंडों से वार किए। इसमें पिता आनंद की मौत हो गई। मां आशा देवी, संदीपा, प्रीति, पड़ोसी सहेंद्र कुमार व चाचा जगन्नाथ घायल हो गए। इसके बाद सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस ने शुरू की जांच, आखिर पार्टी में क्यों मौजूद थे पुलिसकर्मी ?
मामले की जांच आईजी रेंज को सौंपी गई है। तीन दिन के भीतर जांच कर आईजी रिपोर्ट सौंपेगे। सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड : अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने BJP नेता को क्या फंसाया ? पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार नवाब मलिक की चिट्ठी बम से हड़कंप ! 'दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के इशारे पर काम करते थे समीर वानखेड़े'ADVERTISEMENT