खाना अच्छा नहीं बना तो तालिबान ने महिला को ज़िंदा जलाया,बक्सों में छिपाकर बेची जा रही हैं अफगानी महिलाएं

ADVERTISEMENT

खाना अच्छा नहीं बना तो तालिबान नेमहिला को ज़िंदा जलाया,बक्सों में छिपाकर बेची जा रही हैं अफगानी मह...
social share
google news

पूर्व महिला जज नजला अयूबी के मुताबिक तालिबान ने एक महिला को केवल इस वजह से जिंदा जला दिया क्योंकि उसने खाना अच्छा नहीं बनाया था। नजला के मुताबिक अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से महिला को सेक्स के लिए गुलाम बनाने की ख़बरें आ रही हैं।

अयूबी ने दावा किया है कि कई कम उम्र अफगान महिलाओं को लकड़ी के बक्सों में बंद कर पड़ोसी देशों में बेचा जा रहा है। तालिबानी कमांडर अफगानिस्ता के दूरदराज इलाकों में लड़कियों की शादी जबरदस्ती तालिबान आतंकियों से करा रहे हैं।

तालिबान के अफगानिस्तान पर काबिज होने के साथ ही महिलाओं की स्थिति वहां बद से बदतर होती जा रही है। 20 अगस्त को रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान की दो महिला एंकरों को ना केवल तालिबान ने डराया धमकाया बलकि उन्हें काम भी नहीं करने दिया गया।

ADVERTISEMENT

तालिबान जुल्म के ऐसे ना जाने कितने किस्से कहानी हैं जो हर रोज अफगानिस्तान में सामने आ रहे हैँ। तालिबान से लोहा लेने वाली सलीमा मजारी की गिरफ्तारी की खबर भी सामने आई हैं। हाजरा मुस्लिम सुमदाय से आने वाली सलीमा तालिबान के सामने दीवार की तरह से खड़ी हो गई थीं। अफगानिस्तान पर कब्जा करने के दौरान तालिबान ने कई हजारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

तालिबान ने हाल में ही कई टीवी एंकरों को काम करने से रोक दिया है जिसमें खदीजा अमीन भी शामिल थीं। खदीजा अमीन ने अपने एक बयान में कहा था कि बड़ी मुश्किल से बीस साल में अफगानिस्तान की महिलाएं इस मुकाम पर पहुंची हैं लेकिन अब तालिबान के आने के बाद वो बीस साल पहले लौट गई हैं। तालिबान चाहें कुछ भी कह लें लेकिन वो कभी बदल नहीं सकते।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜