बेवफा निकला प्रेमी तो इस शादीशुदा महिला ने दी 4 लाख की सुपारी, क़त्ल से पहले ऐसे हुई अरेस्ट

ADVERTISEMENT

बेवफा निकला प्रेमी तो इस शादीशुदा महिला ने दी 4 लाख की सुपारी, क़त्ल से पहले ऐसे हुई अरेस्ट
social share
google news

LOVER MURDER NEWS : ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने एक प्रेमिका को गिरफ्तार किया है जो सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर के अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारने जा रही थी। इसके लिए उसने भाड़े के हत्यारों को प्रेमी के कत्ल की सुपारी भी दी थी।

इससे पहले तीनों अपनी मंजिल पर पहुंच पाते पुलिस ने प्रेमिका को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर धर दबोचा। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रहने वाली शादीशुदा प्रेमिका यमुना एक्सप्रेस वे पर शूटरों का इंतजार कर रही थी।

एक बार शूटरों के वहां आने के बाद उसे उनके साथ जौनपुर जाना था जहां पर उसने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारना था। हालांकि इससे पहले शूटर आते पुलिस पहुंच गई।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने इस शादीशुदा प्रेमिका के कब्जे से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, प्रेमी के फोटो सहित दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में फरार शूटरों की तलाश कर रही है । हालांकि दोनों शूटर अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

चार लाख में दी थी सुपारी

प्रेमिका के सिर पर प्यार का जुनून इस कदर सवार था कि प्रेमी के बेवफा होने की खबर जैसे ही उसे पता चली तो प्रेमिका ने उसकी हत्या के लिए चार लाख रुपए की सुपारी दो सुपारी किलर को दे दी। प्लान के मुताबिक मंगलवार को ये महिला किराए के दो शूटर के साथ प्रेमी अंकुर की हत्या करने जौनपुर जा रही थी।

ADVERTISEMENT

हालांकि शूटर इसके पास पंहुचते और तीनों जाकर घटना को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस को इनके प्लान की भनक लग गई और पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया । हालांकि शूटर कौशिन्द्र और भोला फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

ADVERTISEMENT

फिल्मी मर्डर मिस्ट्री : सवा लाख में दी पत्नी के मर्डर की सुपारी

बच्चे को ट्यूशन पढ़ाता था प्रेमी

गिरफ्तार महिला का नाम प्रमिला चौहान है जबकि उसके पति का नाम अनुज चौहान है। पूछताछ में प्रेमिका प्रमिला चौहान ने बताया कि उसके बेटे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर पर अंकुर नाम का टीचर आता था। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान टीचर अंकुर के साथ प्रमिला के संबंध बन गए। पिछले लगभग 10 साल से दोनों के बीच संबंध चल रहे थे।

अचानक प्रेमी अंकुर ने प्रमिला को धोखा दे दिया और उसने जौनपुर आकर शादी कर ली। जब इस बात का पता प्रेमिका प्रमिला को चला तो उसे बहुत बुरा लगा। उसे लगा कि अंकुर ने उसके साथ धोखाधड़ी करी है और उसको सबक सिखाना जरुरी है।

प्रमिला ने तय किया कि अंकुर को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। प्रमिला ने ग्रेटर नोएडा के भाड़े के शूटर को 4 लाख रूपये की सुपारी देकर घटना की साजिश रची और आज जीरो प्वाइंट एक्सप्रेस-वे पर अवैध हथियार के साथ भाड़े के शूटरो का इंतजार कर रही थी।

बॉस प्रमोशन नहीं दे रहा था तो जूनियर्स ने दे दी 20 लाख में बॉस की सुपारी वॉट्सऐप से सुपारी, जेल से मर्डर, और कबूलनामा फेसबुक पर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कहानीमिसेज बिहार की रनरअप मॉडल मोना राय की हत्या के लिए एक महिला ने दी थी 5 लाख रुपये की सुपारी, वजह बेहद चौंकाने वाली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜