31 अगस्त के बाद भी लोगों को अफगानिस्तान से निकलने देंगे बाहर - तालिबान प्रवक्ता
Taliban के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने आजतक से खास बातचीत में यह दावा किया, 31 अगस्त के बाद भी लोगों को Afghanistan से जाने देंगे, Read more crime stories and crime news in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
गीता मोहन, अशरफ वाणी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
तालिबान ने अमेरिका को अपनी सेना और लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है, लेकिन तालिबान ने रविवार को कहा है कि वह 31 अगस्त के बाद भी लोगों को अफगानिस्तान से निकलने देगा। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने आजतक से खास बातचीत में यह दावा किया। जबीउल्लाह मुजाहिद ने अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया। तालिबान प्रवक्ता ने कहा, वे अफगानिस्तान के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। हमारे दुनिया के शक्तिशाली देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं।
तालिबान ने दी अमेरिका को धमकी
ADVERTISEMENT
तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा किया था। इसके बाद से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत समेत दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकाल रहे हैं। हालांकि, तालिबान ने अमेरिका को 31 अगस्त तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की धमकी दी थी।
31 अगस्त तक सेना निकाल लेंगे- अमेरिका
ADVERTISEMENT
उधर, अमेरिका ने कहा है कि वह 31 अगस्त को अमेरिका से अपनी सेना को पूरी तरह से निकाल लेगा। काबुल में अमेरिका का निकासी अभियान काफी तेजी से चल रहा है। व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने बीते 24 घंटे में लगभग 2 हजार लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकाला है। 11 अमेरिकी सैन्य उड़ानों और सहयोगी देशों की सात उड़ानों से लगभग 2000 लोगों को काबुल से सुरक्षित निकाला गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT