मौत से पहले किडनैपर्स दोस्तों से बच्चे ने आखिरी इच्छा में मांगा रसगुल्ला व कोल्डड्रिंक, फिर हो गई हत्या, 14 साल के मासूम की मार्मिक मर्डर की कहानी
Kidnapped murder : मासूम 8वीं के छात्र की बेहद मार्मिक मर्डर की कहानी. ये घटना पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की है.
ADVERTISEMENT
Murder Mystery : करीब-करीब एक समान उम्र. एक ही स्कूल के छात्र. एक बेहद मासूम. 8वीं का छात्र. और दूसरे 10वीं के 3 छात्र. अब ये तीनों 10वीं वाले छात्र उसी मासूम छात्र का अपहरण कर लेते हैं. ये अपहरण सिर्फ इसलिए कि ये तीनों गैमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते थे. बाकी पैसों से खूब मौज मस्ती करना चाहता था. अब इसके लिए इन तीन नाबालिग छात्रों ने किडनैप किए हुए छात्र के परिवार से मांगे थे 3 लाख रुपये. परिवार के लोग नहीं दे सके तो उस छात्र की हत्या करने की पूरी तैयारी कर ली.
चूंकि जिसे मारना था वो भी स्कूल का दोस्त था. इसलिए उससे आखिरी इच्छा पूछी. वो तो बेहद मासूम था. मरने से पहले कहा, मुझे मेरी पसंद का रसगुल्ला खिला दो और एक कोल्डड्रिंक पिला दो. अब दोस्तों ने उसकी आखिरी इच्छा पूरी की. रसगुल्ला और कोल्डड्रिंक ले आए. अब रसगुल्ला खाने के बाद जैसे ही उस छात्र ने कोल्डड्रिंक की आखिरी घूंट ली उसके कुछ देर बाद ही उसकी जिंदगी की आखिरी सांस भी टूट गई. दोस्तों ने ही मिलकर उसका गला घोंटा फिर मौत के घाट उतार दिया.
बच्चे के पिता नहीं थे, मां आया, कहां से लाती 3 लाख रुपये
Crime Story in Hindi : ये बेहद ही सनसनीखेज और मार्मिक मर्डर की घटना वेस्ट बंगाल के नादिया से आई है. घटना 25 अगस्त शुक्रवार शाम की है. 8वीं का छात्र घर से बाहर कुछ सामान खरीदने गया था. लेकिन फिर देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिवार में उस छात्र की सिर्फ मां है. वो आया का काम करती हैं. जबकि छात्र के पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी. छात्र के लापता होने के अगले दिन 26 अगस्त को धमकी भरा फोन आया था.
ADVERTISEMENT
कॉल करने वाले ने बच्चे के किडनैपिंग की जानकारी दी और उसे छोड़ने के एवज में 3 लाख रुपये मांगे थे. 14 साल के छात्र के स्कूल के दोस्तों को लगा था कि उसकी मां 3 लाख रुपये दे देगी. लेकिन अफसोस कि उस मां के पास अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए इतने पैसे नहीं थे. वो फिरौती की रकम कम करने की मिन्नते करती रही. लेकिन वो इससे कम पर तैयार नहीं थे. उनकी यही जिद थी कि अगर 3 लाख नहीं मिले तो उसके बेटे को सिर्फ एक ही चीज मिलेगी. वो थी मौत.
आखिरी इच्छा में मांगा था रसगुल्ला और कोल्डड्रिंक
Rasgulla and cold drink : आखिर परेशान मां ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू की. वहीं, उस छात्र के तीनों स्कूल वाले दोस्तों ने पैसे नहीं मिलने पर मौत का फरमान सुना दिया था. ये कह दिया था कि उसका अपहरण हुआ है. वो हमलोगों को अच्छे से जानता और पहचानता है. इसलिए उसके पास मौत के सिवाय दूसरा कोई चारा नहीं है. इसलिए मारने से पहले तीनों ने मरने वाले की आखिरी इच्छा पूछी थी. इस पर उस 14 साल के लड़के ने बताया कि उसे रसगुल्ला और कोल्डड्रिंक चाहिए. मौत से ठीक पहले उसकी ये आखिरी इच्छा पूरी की गई. रसगुल्ला भी खिलाया. और फिर उसके बाद उसे मौत की नींद सुला दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT